यूपी: अलीगढ़ में मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा मिलने से तनाव, जानें फिर क्या हुआ


Aligarh- India TV Hindi
Image Source : X@ALIGARHPOLICE
अलीगढ़ पुलिस द्वारा जांच शुरू

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां के लोधा लोधा थाना क्षेत्र में शनिवार को 2 निकटवर्ती गांवों के 5 मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा मिला। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने ये जानकारी दी है।

क्या है पूरा मामला?

गांवों के 5 मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस मामले में अधिकारियों का बयान भी सामने आया। एक अधिकारी के मुताबिक, “इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांव में मंदिरों की दीवारों पर यह नारा मिलने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया और जांच शुरू कर दी गई है।”

इस घटना के सामने आने के बाद एसएसपी नीरज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी फॉरेंसिक विशेषज्ञों और खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थलों पर पहुंचे। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

फिलहाल पुलिसकर्मियों ने मंदिर की दीवारों से लिखे नारे मिटाने की कोशिश की है। 

8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना के सामने आने के बाद मुस्तकीम, सुलेमान, गुल मोहम्मद, अल्लाहबख्श, सोनू, हमीद और यूसुफ समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी पहलुओं की गहन जांच कर रहे हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस इस मामले से जुड़े संभावित भूमि विवाद के पहलू की भी जांच कर रही है।”

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

एक तरफ पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ घटना की शिकायत दर्ज कराने वाले करणी सेना के नेता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

करणी सेना के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष चौहान ने कहा, “अधिकारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय सूचना देने वाले ग्रामीण को ही हिरासत में ले लिया।” (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *