
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और अखिलेश यादव।
अजमेर: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया है। बिहार चुनावों के लिए सपा के स्टार प्रचारकों में शामिल आजम खान ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। आजम के बयान को इस बात का इशारा माना जा रहा है कि वह बिहार में शायद ही प्रचार कर पाएं, क्योंकि चुनावों में बहुत ही कम वक्त रह गया है। बता दें कि पिछले कई महीनों से आजम खान की अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें चलती रही हैं, लेकिन दोनों ही नेताओं ने इन्हें खारिज किया है।
‘मेरा स्वास्थ्य पहले ठीक हो, तबीयत ठीक नहीं है’
‘मेरा स्वास्थ्य पहले ठीक हो, तबीयत ठीक नहीं है।’ वहीं, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम शामिल होने को लेकर BJP नेताओं के आरोपों पर बोलते हुए आजम खान ने कहा कि ‘जाहिर है एक चोर का नाम लिस्ट में नहीं होना चाहिए।’ सपा के वरिष्ठ नेता अपने ऊपर लगे मुर्गी चोरी, बकरी चोरी एवं तमाम अन्य आरोपों की तरफ इशारा कर रहे थे। बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरपरस्ती वाली समाजवादी पार्टी ने बिहार चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें आजम खान का नाम भी शामिल है। वह हाल ही में जेल से रिहा हुए थे, ऐसे में उन्हें स्टार प्रचारक बनाए जाने को लेकर NDA के नेता सवाल उठा रहे हैं।
‘राष्ट्रीय अध्यक्ष के तजुर्बे मुझसे कहीं ज्यादा हैं’
अखिलेश यादव के इस बयान पर कि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, आजम खान ने कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष के तजुर्बे मुझसे कहीं ज्यादा हैं। हमें तो ऐसी खबरों से इत्मीनान मिलता है।’ वहीं, तेजस्वी यादव को महागठबंधन की तरफ से बिहार में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने पर बोलते हुए आजम खान ने कहा कि अगर यह अलायंस का फैसला है तो सभी को मान्य है। आजम खान ने चिराग पासवान के बयान ‘मुस्लिम वोट बैंक के लिए तेजस्वी को सीएम फेस बनाया गया है’ पर बोलते हुए आजम खान ने पूछा कि क्या मुसलमानों को समंदर में फेंक देना चाहिए।
