
सतीश शाह का निधन
मशहूर एक्टर सतीश शाह इस दुनिया में नहीं रहे। अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले सतीश शाह ने आज यानी 25 अक्तूबर को दोपहर 2.30 बजे इस दुनिया 74 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। डायरेक्टर अशोक पंडित ने सतीश शाह के निधन की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि अभिनेता लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों के बीच मातम पसर गया है।
फिल्मों और टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम थे सतीश शाह
सतीश शाह ने यूं तो अपने करियर में कई यादगार रोल निभाए, लेकिन ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवर्दन साराभाई उर्फ इंदु के रोल से घर-घर में अपनी पहचान बनाई और आज भी इस किरदार के लिए याद किए जाते हैं। इस कॉमेडी शो में उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरीं। एक समय पर साराभाई वर्सेस साराभाई टीवी इंडस्ट्री का टॉप कॉमेडी शो हुआ करता था और आज भी इसके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं।
