
श्रेयस अय्यर
India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है और वह क्लीन स्वीप से बचने के लिए खेल रही है। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने एक शानदार कैच पकड़ा है।
श्रेयस अय्यर ने पकड़ा बेहतरीन कैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी का 34वां ओवर हर्षित राणा ने फेंका। इस ओवर की चौथी गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने खेली, जिस पर कैरी ने बड़ा स्ट्रोक लगाया, लेकिन गेंद मुस्तैद खड़े श्रेयस अय्यर के पास गई। वह पीछे की तरफ मुड़े और थोड़ी दूर दौड़े और फिर कूदकर उन्होंने गेंद को पकड़ लिया। इस दौरान वह मैदान में गिर पड़े और उनके कूल्हे पर चोट लग गई। बाद में वह दर्द से कराहते हुए भी दिखाई दिए और मैदान पर लेट गए। इतने सब होने के बाद भी उन्होंने कैच नहीं छोड़ा। फिर वह ग्राउंड से बाहर चले गए और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल फील्डिंग करने के लिए आए। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि श्रेयस अय्यर की चोट कितनी गंभीर है। वह मैच में बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं।
मैट रेनेशॉ ने लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अभी तक 39 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कूपर कोनोली और नाथन एलिस मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक मैट रेनेशॉ ने सबसे ज्यादा 58 गेंदों में कुल 56 रन बनाए हैं। वहीं भारत के लिए हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया है।
पहले ही सीरीज हार चुकी है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है और इस मैच को जीतकर वह क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से और दूसरे वनडे मैच में 2 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया स्टीव स्मिथ का कीर्तिमान
