24200mAh बैटरी और प्रोजेक्टर फीचर के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला टैबलेट


Ulefone Armor Pad 5- India TV Hindi
Image Source : ULEFONE
प्रोजेक्टर वाला टैबलेट लॉन्च

10000 या 12000mAh बैटरी के साथ कई ब्रांड्स ने अपने टैबलेट मार्केट में उतारे हैं। रग्ड स्मार्टफोन और डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी Ulefone ने 24,200mAh की दमदार बैटरी वाला टैबलेट मार्केट में उतार दिया है। बड़ी बैटरी के साथ-साथ यह दुनिया का पहला टैबलेट है, जिसमें इन-बिल्ट प्रोजेक्टर दिया गया है। कंपनी ने Armor Pad 5 सीरीज को पेश किया है, जिसमें दो टैबलेट Armor Pad 5 Ultra और Armor Pad 5 Pro पेश किया है। इस सीरीज का अल्ट्रा मॉडल प्रोजेक्टर फीचर के साथ आता है।

1662 घंटे का बैटरी बैकअप

Armor Pad 5 सीरीज के दोनों टैबलेट्स 24,200mAh की बैटरी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 1662 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। यह टैबलेट सीरीज MediaTek Dimensity 7400X 5G चिपसेट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट अब तक का सबसे तेज रग्ड टैबलेट है। इसमें Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जिसकी वजह से यह मल्टीटास्किंग फीचर से लैस है।

इस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में बिल्ट-इन प्रोजेक्टर दिया गया है, जो 960 x 540 रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटो और मैनुअल फोकस ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड प्रोजेक्टर कंट्रोल और वन की क्विक एक्सेस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

दमदार बैटरी और जबरदस्त फीचर्स

Armor Pad 5 सीरीज में 24,200mAh की दमदार बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। यह पैड 10W रिवर्स चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 109 घंटे तक का टॉकटाइम और 109 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। इस टैबलेट ने 754 LED वाले डुअल एलईडी लाइट्स दिए गए हैं, तो इमरजेंसी लाइटिंग का काम करते हैं।

इसके अलावा इस टैबलेट सीरीज में 64MP का कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। इसमें 11 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है, जो 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें –

AI ब्राउजर का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, यूज करने से पहले बरतें सावधानी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *