
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL जल्द ही अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। सरकारी टेलीकॉम साल के आखिर तक दिल्ली और मुंबई दो बड़े शहरों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में पूरे भारत में एक साथ 4G सर्विस लॉन्च की है। बीएसएनएल का 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड है और 5G रेडी है। ऐसे में कंपनी को 5G रोल आउट करते समय नए टावर लगाने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने इसके अलावा सस्ते प्लान्स भी उतारे हैं, जिसमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलता है। कंपनी ने पिछले दिनों 72 दिनों वाला एक ऐसा ही प्लान पेश किया है।
BSNL का नया प्लान
BSNL का यह 72 दिन वाला सस्ता प्लान 485 रुपये में लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग समेत कई और फायदे मिलेंगे। यूजर्स को इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा यानी कुल 144GB डेटा का लाभ मिलेगा।
यही नहीं, बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाएगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने हर मोबाइल यूजर्स को BiTV का फ्री एक्सेस देती है। इसमें यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। वहीं, कंपनी यूजर्स को आधिकारिक वेबसाइट से नंबर रिचार्ज कराने पर डिस्काउंट भी ऑफर करती है।
पिछले साल से कंपनी देश के हर टेलीकॉम सर्किल में 1 लाख नए 4G/5G टावर लगाने का काम कर रही थी, जो अब पूरा हो गया है। पिछले महीने 27 सितंबर को कंपनी ने पूरे देश में एक साथ 4G सर्विस लॉन्च की है। 4G लॉन्च होने से बीएसएनएल यूजर्स को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ-साथ कॉल डिसकनेक्शन की दिक्कत से भी मुक्ति मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें –

 
                    