
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्लीः सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर तक बढ़ा दी है। यह पहल उन मेधावी सिंगल गर्ल स्टूडेंट्स को सपोर्ट करती है, जिन्होंने Class 10 बोर्ड एग्जाम में बहुत अच्छा रिजल्ट लाया है और CBSE से जुड़े स्कूलों में क्लास 11 और 12 में अपनी पढ़ाई जारी रख रही हैं।
CBSE के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन एलिजिबल स्टूडेंट्स ने 2025 में अपनी Class 10 की परीक्षा पास की है, वे 20 नवंबर तक ऑफिशियल CBSE वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है स्कॉलरशिप स्कीम
CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप का मकसद एकेडमिक एक्सीलेंस को पहचान देकर लड़कियों में शिक्षा को बढ़ावा देना है। यह उन स्टूडेंट्स पर लागू होता है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और जिन्होंने CBSE Class 10 एग्जाम में 70 परसेंट या उससे ज़्यादा मार्क्स लाए हैं।
क्वालिफ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को CBSE से जुड़े स्कूलों में क्लास 11 या 12 में पढ़ना होगा और क्लास 10 के दौरान ट्यूशन फ़ीस 2,500 रुपये प्रति माह और क्लास 11 और 12 के दौरान 3,000 रुपये प्रति माह से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपये से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए और एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान इनकम का नोटराइज़्ड सेल्फ़-डिक्लेरेशन ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
अप्लाई कैसे करें
स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फ़ॉलो करके CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2025 REG’ पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन का टाइप चुनें, फ्रेश या रिन्यूअल।
- SGC-X फ्रेश एप्लीकेशन या रिन्यूअल पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फ़ॉर्म ध्यान से भरें और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, जिसमें इनकम प्रूफ़ और स्कूल प्रिंसिपल द्वारा वेरिफ़ाई की गई पहली तिमाही की फ़ीस स्लिप शामिल है।
सिलेक्शन और वेरिफ़िकेशन प्रोसेस
स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने के लिए, एप्लिकेंट को एकेडमिक परफ़ॉर्मेंस और फ़ैमिली इनकम क्राइटेरिया सहित सभी एलिजिबिलिटी शर्तों को पूरा करना होगा। रिन्यूअल के लिए, स्टूडेंट के क्लास 11 में 70 परसेंट या उससे ज़्यादा मार्क्स होने चाहिए और उसे क्लास 12 में प्रमोट किया गया होना चाहिए।
सभी एप्लीकेशन उन स्कूलों द्वारा वेरिफ़ाई किए जाने चाहिए जहां स्टूडेंट अभी एनरोल हैं। CBSE ने कहा है कि अनवेरिफ़ाइड एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे और स्कूलों को दिए गए टाइमफ़्रेम के अंदर वेरिफ़िकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।
