
लावा अग्नि 4 5जी
देसी स्मार्टफोन कंपनी लावा के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है और इसे खरीदने वाले लोगों के लिए Lava Agni 4 5G से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। वैसे तो इसके नवंबर में लॉन्च होने की खबर लगभग कंफर्म हो चुकी है, लेकिन कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग की एकदम सटीक तारीख नहीं बताई है। इस देसी स्मार्टफोन कंपनी के फोन ने लॉन्चिंग से पहले ही शानदार मुकाम हासिल कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट कर लिया गया है। Lava Agni सीरीज के हैंडसेट सबसे पहले पिछले साल लॉन्च हुए थे और लावा Agni 3 मॉडल के तौर पर घरेलू मार्केट मे बज़ बनाने में सफल रहे थे। अब इस सीरीज के अगले फोन का ग्राहकों को इंतजार है।
Lava Agni 4 5G की बैटरी और कैमरा की संभावित डिटेल्स
Lava Agni 4 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट और 7000mAh की बैटरी मिलने की खबरें आ रही हैं और टिप्सटर के मुताबिक इसमें ड्यूल रियल कैमरा सेटअप के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले मिलेगा जबकि रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।
BIS लिस्टिंग से मिला गैजेट पर भरोसा
Lava Agni 4 5G की BIS लिस्टिंग से ये भरोसा मिलता है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है और इसका मॉडल नंबर LXX525 हो सकता है। ये हैंडसेट BIS के डेटाबेस पर 15 सितंबर को लिस्ट हुआ है, ऐसा प्रतीत होता है।
लॉन्चिंग डेट को लेकर क्या है खबर?
Lava Agni 4 5G के नवंबर में लॉन्च होने की खबर लगभग पक्की हैं लेकिन लावा की और से लॉन्च की सटीक तारीख की घोषणा होनी बाकी है। अभी इस बात पर भी मुहर लगनी बाकी है कि ये डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी या नहीं। इससे पहले लावा ने इस महीने की शुरुआत में Lava Agni 4 का टीजर दिखाते हुए इसका रियर कैमरा मॉड्यूल की झलक दिखाई थी।
Lava Agni 4 5G की क्या हो सकती है कीमत?
भारत में Lava Agni 4 5G की कीमत 25,000 रुपये हो सकती है और इसका 6.78-इंच फुल HD+डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 50 मैगापिक्सल के 2 कैमरा मिलने की उम्मीद है, फिलहाल हैंडसेट के सेल्फी कैमरा और एंड्रॉइड वर्जन की डिटेल्स अभी सामने नहीं आ पाई हैं।
यह भी पढ़ें
