
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा
राजस्थान सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 67 अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें 32 उपखण्ड अधिकारी शामिल हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात तबादला सूची जारी की है।
आरएएस कैलाश चंद को मिली अब ये जिम्मेदारी
इसके तहत अजमेर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) गजेंद्र सिंह राठौड़ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में सचिव पद पर लगाया गया है। इस पद पर कार्यरत आरएएस कैलाश चंद को जिला परिषद दौसा का सीईओ बनाया गया।
इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
इसी तरह एडीएम (जयपुर पूर्व) संजय कुमार माथुर, एडीएम (दौसा) रामस्वरूप चौहान, एडीएम (जयपुर-तृतीय) नरेंद्र कुमार वर्मा, एडीएम (शाहपुरा-भीलवाड़ा) रामावतार कुमावत का भी तबादला किया गया है।
कई जिलों में उपखण्ड अधिकारियों का भी ट्रांसफर
सरकार ने झुंझुनूं, करौली, जैसलमेर, भरतपुर, अलवर, कोटपूतली-बहरोड़, टोंक, प्रतापगढ़, झालावाड़, बूंदी, उदयपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में उपखण्ड अधिकारियों का भी तबादला किया है। (भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें:
राजस्थान में कुख्यात अपराधियों की खैर नहीं, DGP ने राज्य स्तर पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
कोटा में एक और छात्र की मौत, नीट की तैयारी कर रहा था ओडिशा का रहने वाला रोशन
