
सतीश शाह की पत्नी मधु शाह
‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके सतीश शाह का 25 अक्टूबर, 2025 को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी मृत्यु किडनी फेल होने के कारण हुई। वे इतने मशहूर एक्टर होने के बावजूद अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखते थे। नतीजतन, उनके निजी जीवन और वैवाहिक जीवन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते थे। सतीश शाह अपने पीछे अपनी वाइफ मधु शाह को छोड़ गए हैं। मनोरंजन जगत के सबसे मशहूर अभिनेता सतीश शाह ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, ऐसे में उनकी पत्नी और उनकी सहारा बनीं मधु शाह के बारे में हर कोई जानना चाहता है।
सतीश शाह की लव स्टोरी
सतीश शाह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को निजी जिंदगी से बहुत दूर रखते थे। उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं थी। सतीश शाह की अपनी पत्नी मधु से पहली बार सिप्टा फिल्म फेस्टिवल में मुलाकात हुई थी। उसी वक्त एक्टर ने उन्हें प्रपोज कर दिया, लेकिन मधु ने इनकार कर दिया। सतीश ने हार नहीं मानी और दूसरी बार कोशिश की। उन्होंने ‘साथ साथ’ की शूटिंग के दौरान फिर शादी के लिए कहा, लेकिन बात नहीं बनी। तीसरी बार मधु ने सतीश से कहा कि मेरे माता-पिता से मिलो, उनकी सहमति के बाद ही शादी होगी। ये वो दौर था, जब लोग लव मैरिज के खिलाफ थे। ऐसे में मधु के माता-पिता को मनाने में सतीश को थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन वे कामयाब रहे। एक महीने में सतीश और मधु शाह की सगाई हो गई और 1972 में शादी कर ली।
सतीश शाह की पत्नी मधु शाह कौन है?
अभिनेता सतीश शाह ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी। दोनों की शादी को करीब पांच दशकों से भी ज्यादा समय हो गया है। मधु भले पेशे से एक डिजाइनर हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी लाइमलाइट से दूर रखी है। दोनों के कोई बच्चे नहीं हैं।
कॉमिक टाइमिंग ने बना दिया था स्टार
सतीश शाह भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी कलाकारों में से एक थे, जो अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए पसंद किए जाते थे। साल 1970 में सतीश शाह ने फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन ‘जाने भी दो यारों’ से उन्हें पहचान मिली। सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लेने के बाद उन्हें अभिनय करने का मन हुआ और फिर एफटीआईआई में एंट्री की। थिएटर के बाद उन्हें धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद फिल्म ‘साथ साथ’ में छोटा रोल मिला। हालांकि, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में उन्हें बहुत पसंद किया।
ये भी पढे़ं-
KBC 17: दिलजीत दोसांझ को नहीं पसंद अमिताभ बच्चन की ये फिल्म, वजह जान बिग बी भी हुए लोटपोट
बिग बॉस 19: अभिषेक को सता रहा डर, वाइल्डकार्ड बनकर एंट्री लेगी Ex वाइफ, मृदुल को पड़ी फटकार
