दिल्ली में ‘गलाघोंटू गैंग’ का बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, डोमिनोज डिलीवरी बॉय को बनाया था निशाना


गलाघोटूं गैंग का सदस्य गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : REPORT
गलाघोटूं गैंग का सदस्य गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ‘गलाघोंटू गैंग’ के एक कुख्यात सदस्य को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है, जो मुठभेड़ में घायल हो गया है और उसके पैर में गोली लगी है।

डोमिनोज डिलीवरी बॉय को बनाया निशाना

हिमांशु पर आरोप है कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर बीते 22 अक्टूबर को पुल प्रहलादपुर इलाके में एक डोमिनोज के डिलीवरी बॉय को निशाना बनाया था। इन्होंने स्कूटी पर जा रहे डिलीवरी बॉय का गला चोक कर उससे लूटपाट की थी।

एनकाउंटर के बाद दबोचा गया मुख्य आरोपी

इस घटना का संज्ञान खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लिया था, जिसके बाद पुल प्रहलादपुर थाने के SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया था। अब इस मामले में मुख्य आरोपी हिमांशु को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया।

खबर अपडेट हो रही है…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *