नहाय खाय से अर्घ्य तक, ये एक्ट्रेसेस विधी विधान से करती हैं छठ पूजा, इस मुस्लिम एक्ट्रेस का नाम भी है शामिल


Rani Chatterjee- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RANICHATTERJEEOFFICIAL
ये मुस्लिम एक्ट्रेस करती हैं छठ पूजा

छठ पूजा लोकआस्था और सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व है। ये पूजा चार दिन तक चलती है और नहाय-खाय से शुरू होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद खत्म होती है। यह खास तौर पर बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व है। एक तरफ जहां छठ पूजा का पर्व देश भर में बड़ी श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, कई एक्ट्रेस भी इस महापर्व को पूरे विधि-विधान से निभाते हैं। लेकिन, एक मुस्लिम एक्ट्रेस भी है, जो छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाती हैं। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि रानी चटर्जी हैं, जिनका असली नाम सबिहा शेख है।

मुस्लिम एक्ट्रेस ने की छठ पूजा

रानी चटर्जी एक प्रमुख भोजपुरी अभिनेत्री हैं जो छठ पूजा को पूरी श्रद्धा से मनाती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ऑरेंज कलर की साड़ी और मांग में नारंगी रंग का सिंदूर लगाए दिखीं, जो सूर्य की किरणों का प्रतीक है। यह रंग सूर्य की कृपा प्राप्त करने और सौभाग्य की कामना के लिए शुभ माना जाता है, खासकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘संपूर्ण देश के महापर्व छठ के ढेर सारी शुभकामनाएं जय छठी मईया।’

ये एक्ट्रेसेस विधी विधान से करती हैं छठ पूजा

रानी चटर्जी के अलावा मनीषा रानी, रतन राजपूत जैसी कई एक्ट्रेस भी छठ की पूजा करती हैं। ‘रामायण’ फेम दीपिका चिखलिया, जिन्होंने सीता का किरदार निभाकर हर घर में पहचान बनाई वो भी छठ मइया की भक्त हैं। देबिना बनर्जी अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ हर साल छठ पूजा करती हैं। वहीं, ‘बालिका वधू’ फेम नेहा मर्दा पटना से हैं और वे हर साल छठ का 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ एक्ट्रेस रतन राजपूत भी छठ पूजा करती हैं।

ये भी पढ़ें- 

80s के इस खूंखार विलेन की बेटी खूबसूरती में नहीं किसी कम, एक्टिंग छोड़ चुनी दूसरी राह, पिता का नाम किया इस तरह रोशन

52 साल पहले रिलीज हुई वो फिल्म, जिसे देख कांप जाती थी रूह, अकेले देखने की न करें गलती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *