
Breaking News
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में बहुत कम वक्त शेष रह गया है लेकिन जेडीयू लगातार बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आज जेडीयू ने एक बार फिर बागी नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला है और दूसरी सूची जारी की है। इससे पहले कल यानी शनिवार को भी जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला था।
आज किन नेताओं पर गिरी गाज?
जेडीयू ने आज विधायक गोपाल मंडल, पूर्व विधायक महेश्वर यादव, पूर्व MLC संजीव श्याम सिंह समेत 5 नेताओं को पार्टी से निकाला है। इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप है।
यहां क्लिक करके देखें पूरी लिस्ट
शनिवार को जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से निकाला था। इस हिसाब से जेडीयू ने 2 दिनों में 16 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
कॉपी अपडेट हो रही है…
