
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,55,710.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि, बाकी की 3 कंपनियों का मार्केट कैप 76,251.95 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। बताते चलें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 259.69 अंक (0.30 प्रतिशत) की तेजी के साथ बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स 85,290.06 अंकों के अपने नए 52-वीक को टच किया। टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में उछाल आया, जिससे इन कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को भी तगड़ा मुनाफा हुआ। जबकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यूएशन में गिरावट आने से इनके निवेशकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में बंपर इजाफा
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 46,687.03 करोड़ रुपये बढ़कर 19,64,170.74 करोड़ रुपये हो गया। टीसीएस का मार्केट कैप 36,126.6 करोड़ रुपये बढ़कर 11,08,021.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का मार्केट कैप 34,938.51 करोड़ रुपये बढ़कर 6,33,712.38 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की वैल्यूएशन 13,892.07 करोड़ रुपये बढ़कर 8,34,817.05 करोड़ रुपये रही। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 11,947.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,846.36 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 9,779.11 करोड़ रुपये बढ़कर 11,57,014.19 करोड़ रुपये, एलआईसी की वैल्यूएशन 2,340.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,62,513.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में भारी-भरकम गिरावट
वहीं दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 43,744.59 करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई और ये घटकर 9,82,746.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 20,523.68 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,91,486.10 करोड़ रुपये हो गया और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 11,983.68 करोड़ रुपये घटकर 15,28,227.10 करोड़ रुपये रह गया। देश की सबसे बड़ी 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एलआईसी का स्थान रहा।
