iPhone 16 पर वो बंपर छूट कि भूलेंगे एंड्रॉइड फोन की खरीदारी, यहां मिलेगा हजारों का डिस्काउंट


iPhone 16 Discount- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
आईफोन 16 पर ऑफर

अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं और आईफोन इसलिए नहीं खरीद पा रहे हैं क्योंकि इसके दाम आपकी जेब की पहुंच से बाहर हैं तो बेहद अच्छी खबर है। एक जगह ऐसी है जहां आपको एक-दो हजार नहीं बल्कि कई हजारों की छूट iPhone 16 की खरीद पर मिल सकती है।

फ्लिपकार्ट दे रहा iPhone 16 पर भारी डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर इस समय आईफोन 16 की कीमत 57,999 रुपये है और ये सभी तरह के प्लेटफॉर्म पर सबसे कम है। जहां एप्पल की आधिकारिक साइट पर ये 69,900 रुपये का मिल रहा है वहीं अमेजन पर इस समय 128 जीबी वाले आईफोन 16 की कीमत देखें तो ये 66,900 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा इसमें कई और बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के फायदे मिल रहे हैं जिसकी वजह से इसके दाम और कम हुए हैं। अमेजन पर बैंक कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट यूपीआई ट्रांजेक्शन से लेने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

फ्लिपकार्ट पर SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा जिससे ये फोन और सस्ता होकर 54,999 रुपये का हो जाएगा।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आईफोन 16 खरीदने पर आपको कैशबैक का फायदा भी मिलेगा जिससे आपके फोन की खरीदारी और सस्ती हो जाएगी।

सभी तरह के डिस्काउंट मिलाकर फ्लिपकार्ट पर ये फोन 54,999 रुपये का हो जाएगा और आपके लिए ये खरीदना मुमकिन हो जाएगा।

48,690 रुपये तक की छूट कहां और कैसे मुमकिन

अगर आप फ्लिपकार्ट की साइट पर जाकर वहां आईफोन 15 प्रो मैक्स को एक्सचेंज के तौर पर डालकर चेक करेंगे तो इस फोन की बेस्ट कंडीशन के आधार पर ये फोन 48,690 रुपये में एक्सचेंज में लिया जाएगा। इस तरह आईफोन 16 के लिए आपको केवल 21,210 रुपये की कीमत चुकानी होगी, हालांकि ये एक आदर्श स्थिति होगी और इसके होने की संभावना लगभग ना के बराबर है क्योंकि आईफोन 15 प्रो मैक्स काफी शानदार लेटेस्ट फोन में से है और इसको एक्सचेंज में देकर आईफोन 16 लेने के लिए ग्राहकों के तैयार होने की उम्मीद कम है। ये छूट के बारे मे चेक करने के लिए पहले आपको चेक पिन ऑप्शन में जाकर अपना पिनकोड डालकर चेक करना होगा कि आपकी जगह पर एक्सचेंज की फैसिलिटी है भी या नहीं, इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में जाकर फोन को सेलेक्ट करना होगा और इसके बाद आपको फोन की कंडीशन सेलेक्ट करनी होगी। आपके फोन की कंडीशन पूरी तरह ठीक होने पर ही मैक्सिमम एक्सचेंज वैल्यू मिलने की संभावना होगी।

यह भी पढ़ें

November Phone Launch: नवंबर में आएंगे OnePlus, Vivo, Realme सहित कई शानदार फोन, मिलेंगे ढेरों ऑप्शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *