
आईकू 15
iQOO 15 की भारत में लॉन्चिंग जल्द होने वाली है और इसकी कीमत को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। ये फोन चीनी बाजारों में पहले ही आ चुका है जिसके बाद इंडिया में इसका इंतजार हो रहा है। अगले महीने नवंबर में iQOO 15 को भारत के बाजारों में उतारा जाएगा और बीती 20 अक्टूबर को इस फोन का अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आया था। इसके जरिए फोन के कई अहम फीचर्स सामने आए थे जिसमें बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर, स्टोरेज, डिस्प्ले सहित कई फीचर्स की जानकारी मिली थी। इस फोन की भारत में एंट्री से पहले ही अब इसकी प्राइसिंग को लेकर अहम जानकारी मिली है।
iQOO 15 की कीमत पर सामने आया अपडेट
iQOO 15 को भारत में 59,99 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ इंडियन स्मार्टफोन बाजार में उतारा जा सकता है और दुबई में इसकी कीमत 2,779 AED हो सकती है। वहीं अमेरिका में ये फोन 800 डॉलर की कीमत में मिल सकता है।
iQOO 15 का ग्लोबल लॉन्च 25 नवंबर को मुमकिन
भारत, दुबई और अमेरिका में iQOO 15 का ग्लोबल लॉन्च 25 नवंबर 2025 को हो सकता है और iQOO की वेबसाइट पर भी इसके नवंबर में लॉन्च होने की जानकारी दी जा चुकी है। हालांकि वहां तारीख के बारे में घोषणा नहीं की गई है.
iQOO 15 की बैटरी, चार्जिंग, OS, कैमरा की डिटेल्स
अनबॉक्सिंग वीडियो के जरिए ये सामने आया कि इस फोन में 7000mAh की बैटरी मिलेगी जबकि 100W वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलेगा। फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 50MP का ही अल्ट्रा वाइड और टेलीस्कोपिक पेरीस्कोपिक कैमरा के जरिए शानदार एक्सपीरिएंस मिलने की उम्मीद है। इस फोन में Android 16 बेस्ड OriginOS 6 मिल सकता है।
फोन में डेडिकेटेड गेमिग चिप का यूज होगा जो आजकल के गेमिंग लवर्स के लिए एडिशनल पसंदीदा फीचर के तौर पर सामने आने वाला है। इसके अलावा इसके फ्रंट में भी पंच होल डिजाइन का यूज किया गया है जो इसे अलग लुक देने में सफल हो सकता है क्योंकि इसके साथ इसमें मेटलिक एज भी मिलने वाले हैं. कुल मिलाकर iQOO 15 का इंतजार कर रहे ग्राहकों को इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं और इसके दम पर ये फोन भारत के स्मार्टफोन बाजार में जोरदार एंट्री करेगा, ऐसा माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें
HMD Fusion 2 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 108MP कैमरा समेत मिलेंगे तगड़े फीचर्स
