टीम में ना चुने जाने पर रहाणे ने उम्र को लेकर कही ऐसी बात, सेलेक्टर्स को लिया आड़े हाथों


ajinkya rahane- India TV Hindi
Image Source : AP
अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच दो साल पहले 2023 में खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था। जिसका उन्हें अब तक मलाल है। अभी वह मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने छत्तीगढ़ के खिलाफ 303 गेंद में 21 चौकों की मदद से 159 रन की शानदार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया में मेरी जरूरत थी: अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। एक खिलाड़ी के तौर पर, अगर आपके पास अनुभव है। आप अब भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, अगर आप अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं तो मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स को विचार करना चाहिए। यह उम्र की बात नहीं है। यह इरादे की बात है। यह लाल गेंद के प्रति जुनून और मैदान पर की जाने वाली कड़ी मेहनत की बात है। यही मेरे लिए मायने रखता है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में मेरी जरूरत थी।

रहाणे को संवाद की कमी का था दुख

अजिंक्य रहाणे को खुद के बाहर किए जाने के बाद संवाद की कमी का दुख था। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के लिए इतना क्रिकेट खेलने के बाद मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को जब टीम से बाहर किया गया तो मुझे लगा कि कुछ अलग है। मैंने सोचा था कि वापसी करने पर मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को और मौके मिलने चाहिए। लेकिन कोई संवाद नहीं हुआ। मैं सिर्फ उन चीजों पर फोकस कर सकता हूं जिन पर कंट्रोल किया जा सकता है, जो मैं अभी कर रहा हूं। अगर वे मुझे चुनते हैं या नहीं भी चुनते हैं तो कोई बात नहीं, यह उनका फैसला था।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बना चुके 5000 से ज्यादा रन

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि आप हमेशा सेलेक्टर्स को घरेलू क्रिकेट खेलने की बात करते हुए देखते हैं। मैं पिछले 4-5 सीजन से घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं। कभी-कभी यह रनों या प्रदर्शन के बारे में नहीं होता। यह इरादे के बारे में होता है। यह अनुभव के बारे में होता है। रहाणे ने भारतीय टीम के लिए साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था और इसके बाद से उन्होंने 85 टेस्ट मैचों में कुल 5077 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS के बीच टी20 सीरीज से पहले ही बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को टीम में किया गया शामिल

ODI सीरीज के बीच में इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अचानक स्क्वाड में मिल गई एंट्री

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *