
दिल्ली एसिड अटैक
दिल्ली में छात्रा के ऊपर एसिड अटैक मामला पूरी तरह फर्जी निकला है। पुलिस ने जब एसिड अटैक मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि छात्रा मुकुंदपुर में घर से अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर निकली थी। छात्रा को उसके भाई ने अशोक विहार छोड़ा और उसके बाद वह ई-रिक्शा से आगे गई। दरअसल, दिल्ली पुलिस को मामले पर तब शक हुआ जब छात्रा ने आरोपियों के बारे में विस्तार से सब बता दिया। पीड़िता ने मोटरसाइकिल का नंबर बताया, मोटरसाइकिल पर आगे-पीछे और बीच में कौन-कौन बैठा हुआ था, यह भी बताया और एसिड की बोतल किसने पड़ी हुई थी और उसके बाद किसे दी और एसिड किसने फेंका, यह भी लड़की को पता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसिड विक्टिम को हमलावरों की इतनी बारीक डिटेल कभी भी नहीं पता होती है, लेकिन जब छात्र ने एक-एक बारीक डिटेल पुलिस को बताई तो पुलिस को उसे पर शक हुआ।
क्या है मामला?
दिल्ली पुलिस को 26 अक्टूबर को जानकारी मिली कि एक छात्रा को एसिड अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची, जहां घायल छात्रा का इलाज चल रहा था। आरोप लगाने वाली छात्रा ओपन स्कूल की सेकेंड ईयर की छात्रा है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वो लक्ष्मीबाई कॉलेज, अशोक विहार में एक्स्ट्रा क्लास के लिए आई थी। छात्रा ने आरोप लगाया कि जब वो कॉलेज की तरफ जा रही थी, तभी उसका जानकार जितेन्द्र (निवासी गली नं. 17, मुकुंदपुर) अपने दोस्तों ईशान और अरमान के साथ बाइक पर आया। बाइक जितेन्द्र चला रहा था, पीछे ईशान और अरमान बैठे थे। ईशान ने एक बोतल अरमान को दी, जिससे अरमान ने उस पर एसिड जैसा कोई लिक्विड फेंका। छात्रा के मुताबिक उसने अपने चेहरे को बचाने के लिए अपने दोनों हाथों से अपने चेहरे को कर कर लिया और जिसके कारण उसके दोनों हाथ जल गए।
घटना के समय दिल्ली में नहीं थे आरोपी
छात्रा ने पुलिस को बताया कि जितेन्द्र उसे कुछ समय से पीछा कर रहा था और एक महीने पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। छात्र के बयान के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस की जांच में यह सामने आया है की घटना के समय जितेंद्र दिल्ली के करोल बाग इलाके में था और उसकी बाइक भी करोल बाग में ही थी वहीं बाकी दूसरे दो आरोपी ईशान और अरमान आगरा में थे।
छात्रा के पिता पर छेड़छाड़ का आरोप
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जितेंद्र की पत्नी ने घटना से दो दिन पहले दिल्ली पुलिस को छात्र के पिता के खिलाफ छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने की शिकायत दी थी। जितेंद्र की पत्नी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने भलस्वा डेयरी थाने में छात्र के पिता अकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में छात्रा का पिता अकील फरार चल रहा है। छात्र ने बाकी जिन दो आरोपियों का नाम पुलिस को बताया ईशान और अरमान वह दोनों घटना के समय आगरा में थे। ईशान और अरमान भाई हैं। ईशान और अरमान की मां शबनम बताया कि छात्र के पिता अकील के साथ उसका प्रॉपर्टी डिस्प्यूट चल रहा है। इस मामले में बाकायदा FIR भी दर्ज है। इस मामले में शबनम ने अकील की पत्नी और उसके भाइयों को आरोपी बनाया हुआ है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है
यह भी पढ़ें-
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुआ एसिड अटैक, कॉलेज से कुछ दूरी पर घटना, पुलिस जांच में जुटी
