
सर्दियों के कपड़े कैसे साफ करें
मार्च अप्रैल में लोग सर्दियों के कपड़ों को पैक कर देते हैं और अक्तूबर नवंबर में सर्दियों के कपड़े निकालने का समय आ जाता है। कई महीनों तक बंद ठंड के कपड़े रखे-रखे भी स्मैल करने लगते हैं। बैड बॉक्स में पड़े कपड़े निकालकर सीधे पहनने का मन नहीं करता है। भले ही कपड़ों को आपने साफ धोकर रखा हो और ड्राई क्लीन कराया हो, लेकिन बैग से सीधे निकालकर पहनने से बचना चाहिए। कई महीनों तक रखे रहने से कपड़ों में हल्की दुर्गंध सी आने लगती है। कपड़ों में बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इसलिए ठंड के कपड़ों को निकालकर इन टिप्स को फॉलो करके साफ जरूर कर लें।
सर्दियों के कपड़ों को बिना धोए कैसे साफ करें
धूप दिखाएं- सबसे पहला काम सर्दियों के कपड़े बैड बॉक्स या अल्मारी से निकालकर एक दिन के लिए धूप में सुखा दें। धूप में सुखाने से गर्म कपड़ों में आ रही बदबू दूर हो जाएगी। धूप में कपड़ों को सुखाने से बैक्टीरिया और जर्म्स भी मर जाएंगे। अब कपड़ों पर हल्का परफ्यूम स्प्रे करके इन्हें आप बिना धोए भी पहन सकते हैं। इससे कपड़ों में खुशबू आने लगेगी।
सैनिटाइजर डाल दें- अगर आपके पास सर्दियों के कपड़ों को धोने का समय नहीं है तो आप कपड़ों को जर्म्स फ्री रखने के लिए क्लॉथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कपड़ों को धोने की बजाय इन पर सैनिटाइजर स्प्रे कर सकते हैं। जिससे कपड़ों के सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और कपड़ों की स्मैल भी गायब हो जाएगी। ऐसे में आप कपड़ों को बिना धुले भी आसानी से पहन सकते हैं।
संतरे और नींबू के छिलके- कपड़ों को धूप दिखाने के बाद भी अगर हल्की स्मैल रही है तो इसके लिए नींबू या संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी नेट वाले बैग में नींबू और संतरे के सूखे छिलके डालकर कपड़ों के बीच में रख दें। इससे नेचुरल खुशबू आएगी और कपड़े महकने लगेंगे।
