बिहार में बड़ा सियासी भूचाल, RJD ने 27 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित; यहां देखें पूरी लिस्ट


राजद ने 27 नेताओं को किया निष्कासित।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
राजद ने 27 नेताओं को किया निष्कासित।

बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। वहीं चुनाव से पहले आरजेडी ने सोमवार को “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के आरोप में 27 नेताओं को छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी के राज्य मुख्यालय की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। बयान के मुताबिक कई नेताओं द्वारा स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ने या विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आधिकारिक राजद उम्मीदवारों का विरोध करने की रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

राजद ने बयान जारी कर कहा, “बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवारों के विरूद्ध निम्नलिखित पार्टी के साथियों के द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में या राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवार के विरूद्ध दल विरोधी आचरण, क्रियाकलाप एवं प्रतिकूल सक्रिय गतिविधियां करने के बारे में पार्टी के राज्य मुख्यालय को प्राप्त अधिकृत सूचना के आधार पर पार्टी के निम्नलिखित नेताओं/कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।”

पार्टी से निकाले गए नेताओं की पूरी लिस्ट

निष्कासित किये गये लोगों में परसा विधायक छोटेलाल राय, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रितु जयसवाल, विधायक मोहम्मद कामरान, पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो, अनिल सहनी, सरोज यादव और अनिल यादव शामिल हैं। निष्कासित लोगों में रितु जयसवाल परिहार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं, जहां राजद ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे की बहू स्मिता पूर्वे को मैदान में उतारा है। इसी तरह, नवादा के गोविंदपुर से मौजूदा विधायक मोहम्मद कामरान, पूर्व विधायक कौशल यादव की पत्नी और राजद की आधिकारिक उम्मीदवार पूर्णिमा यादव के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

जेडीयू ने 16 बागी नेताओं को निकाला

इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने हाल ही में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कुल 16 नेताओं को निष्कासित कर दिया था। रविवार (26 अक्टूबर) को घोषित निष्कासन का नवीनतम दौर, इसी तरह के आरोपों पर पार्टी के 11 लोगों को हटाए जाने के एक दिन बाद आया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, निष्कासित लोगों में मौजूदा विधायक गोपाल मंडल, पूर्व विधायक महेश्वर यादव और पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह शामिल हैं। पार्टी ने कहा कि वे “जेडीयू के मूल हितों और अनुशासन के खिलाफ” गतिविधियों में लगे हुए थे, कुछ लोग कथित तौर पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

बिहार में चुनाव का आगाज

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां महागठबंधन के नेता सत्ता में आने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए के तमाम नेता दोबारा सत्ता में वापसी को लेकर मेहनत में जुटे हुए हैं। फिलहाल बिहार में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को तो दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। वहीं दोनों चरणों के मतदान की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। 14 नवंबर को ही यह तय हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी होगी।

यह भी पढ़ें-

राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अयोध्या में पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य; जानें ट्रस्ट ने क्या कहा?

मुंबई में पकड़े गए 6 अफगानी नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार; फर्जी दस्तावेज बरामद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *