श्रेयस अय्यर की इंजरी पर BCCI ने दिया अहम अपडेट, भारत की मेडिकल टीम भी सिडनी में करेगी देखभाल


shreyas iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI/BCCI
श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। बाद में वह ड्रेसिंग रूम में लौट गए। फिर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब पता चला है कि उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई और पिछले कई दिनों से वह ICU में भर्ती हैं।

श्रेयस अय्यर की हालत है स्थिर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि श्रेयस अय्यर की हालत अभी स्थिर है और उनकी अच्छी देखभाल हो रही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी रोज की हेल्थ अपडेट लेंगे।

कैच लेते समय ग्राउंड में गिर पड़े थे अय्यर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एलेक्स कैरी का कैच लेने के चक्कर में श्रेयस अय्यर गिर पड़े थे और उनके पसलियों में चोट लग गई थी। इस दौरान उन्हें काफी दर्द में भी देखा गया था। बाद में वह ग्राउंड से बाहर चले गए और फिर आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। गिरने के बाद बावजूद अय्यर ने कैच नहीं छोड़ा था।

चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर को अभी फिट होने में लंबा समय लग सकता है। क्योंकि 5 से 7 दिन अभी वह सिडनी के अस्पताल में ही रहेंगे। इसके बाद फिटनेस हासिल करके उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो सकती है। अभी वह भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं और वनडे टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। जबकि भारतीय टी20 टीम से वह बाहर चल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा था अर्धशतक

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट में खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टूर पर दूसरे वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन 61 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पहले वनडे में उन्होंने 11 रन बनाए थे। जबकि तीसरे वनडे में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। पिछले कुछ समय से वह घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

ICC Rankings: एक ही हार से आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को नुकसान, टीम इंडिया जीत के बाद कहां पहुंची

टीम में ना चुने जाने पर रहाणे ने उम्र को लेकर कही ऐसी बात, सेलेक्टर्स को लिया आड़े हाथों

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *