स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, महंगे हो सकते हैं लो बजट फोन


Smartphone price hike- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
स्मार्टफोन की बढ़ेंगी कीमत

भारत में स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। स्मार्टफोन कंपनियों लो एंड यानी बजट फोन को महंगा कर सकती हैं। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, चिप की कीमत में इजाफा हो सकता है, जिसकी वजह से स्मार्टफोन महंगे हो सकते हैं। AI डेटा सेंटर मार्केट के ग्रोथ की वजह से चिप की डिमांड बढ़ने वाली है। इन दिनों मिड और बजट स्मार्टफोन की डिमांड भी कम हो रही है। यूजर्स अच्छे फीचर्स की वजह से प्रीमियम स्मार्टफोन में शिफ्ट हो रहे हैं।

बजट स्मार्टफोन होंगे महंगे!

रिसर्च फर्म TrendForce की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ही नहीं इसका असर ग्लोबली पड़ने वाला है। चिप बनाने वाली कंपनियां लो बजट फोन के लिए कम मात्रा में प्रोसेसर बना रही हैं, जिसकी वजह से सप्लाई चेन पर इसका असर देखने को मिलेगा। ज्यादातर कंपनियां हाई बैंडविथ वाले मेमोरी चिप बना रही हैं। सप्लाई चेन ट्रैक करने  वाली कंपनी TrendForce ने बताया कि मिड और बजट स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी चिप्स की कीमत बढ़ने की आशंका है। इन ममोरी चिप्स की सप्लाई कम हो रही है, जिसकी वजह से इसके डिमांड की पूर्ति पर असर देखने को मिलेगा।

Smartphone Chip

Image Source : UNSPLASH

स्मार्टफोन चिप की कीमत

इन दिनों ज्यादातर कंपनियां प्रीमियम फोन में AI फीचर्स पर फोकस कर रहे हैं। AI डेटासेंटर मार्केट में मेमोरी चिप की बढ़ रही डिमांड की वजह से कंपनियां हाई बैंडविथ वाले मेमोरी कार्ड बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, साल की चौथी तिमाही में LPDDR4X रैम की प्राइस 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती है, जिसका असर स्मार्टफोन की ओवरऑल कॉस्ट पर पड़ने वाला है।

मेमोरी कार्ड की बढ़ सकती है डिमांड 

हाई एंड वाले मेमोरी की सप्लाई को देखते हुए कंपनियां स्टैंडर्ड मेमोरी चिप बनाना कम कर रही हैं। ऐसे में कम बजट वाले स्मार्टफोन के लिए मेमोरी चिप की डिमांड बढ़ सकती है। स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले चिप के लिए मार्जिन सबसे ज्यादा रखी जाती है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च की मानें तो ज्यादातर चिप बनाने वाली कंपनियां हाई बैंडविथ मेमोरी (HBM) चिप पर फोकस कर रही हैं।

OEM यानी स्मार्टफोन मैन्युफेक्चरिंग कंपनियां भी मेमोरी कार्ड के शॉर्टेज और बढ़ते कॉस्ट को ग्राहकों पर ट्रांसफर करने का प्लान कर चुकी हैं। पिछले दिनों चीनी ब्रांड Xiaomi के प्रेसिडेंट Lu Weibing ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर कंफर्म किया है कि मेमोरी चिप की बढ़ती कीमतों का प्रेशर ग्राहकों पर शिफ्ट किया जाएगा। ऐसे में स्मार्टफोन की कीमतें बढ़नी तय है।

यह भी पढ़ें –

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें कितने में आएंगे ये फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *