ASEAN Summit से इतर न्यूजीलैंड के PM लक्सन और मलेशियाई विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, हुई अहम चर्चा


S Jaishankar- India TV Hindi
Image Source : @DRSJAISHANKAR/X
S Jaishankar

S Jaishankar Malaysia Visit: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हाजी हसन के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं। इन बैठकों के दौरान जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। ये बैठकें दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर हुई हैं, जिसके लिए जयशंकर कुआलालंपुर में हैं।

जयशंकर और न्यूजीलैंड के PM की हुई मुलाकात 

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ अपनी बैठक के दौरान, जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘हार्दिक शुभकामनाएं’ दीं। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने और मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए उनकी (लक्सन की) प्रतिबद्धता का स्वागत है।’’ 

मलेशियाई समकक्ष से मिले जयशंकर

जयशंकर ने अपने मलेशियाई समकक्ष मोहम्मद हाजी हसन के साथ अपनी बैठक को ‘गर्मजोशी’ भरा बताया और कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों ने ‘द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति’ पर चर्चा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने म्यांमार की स्थिति पर भी चर्चा की। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने हसन को ‘आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं’ भी दीं। 

मलेशिया कर रहा है ASEAN Summit की मेजबानी

मलेशिया, आसियान के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में, कुआलालंपुर में समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और संबंधित बैठकों की मेजबानी कर रहा है। 11 देशों वाले आसियान को इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है, जिसमें भारत और अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके डायलॉग पार्टनर हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

विमानवाहक पोत USS Nimitz पर 30 मिनट के अंदर हुआ कुछ ऐसा कि हिल गया अमेरिका, जानें पूरा मामला

पाकिस्‍तान के साथ मिलकर यूनुस ने की नापाक हरकत, PAK जनरल को सौंपे मैप में पूर्वोत्तर भारत को दिखाया बांग्लादेश का हिस्सा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *