
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल इस समय 500 रुपये से कम की कीमत में एक अच्छा प्लान लेकर आया है। इसमें वॉइस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनेफिट्स मिल रहे हैं। ये एक ऐसा प्लान है जो भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में अन्य रिचार्ज प्लान के मुकाबले काफी सस्ता है और इसके फायदे भी उनके मुकाबले ज्यादा हैं।
72 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान केवल 485 रुपये में
BSNL का 485 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एक ऐसा प्लान है जो आपको 72 दिनों के लिए शानदार फैसिलिटी देता है। इसमें ऑपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 SMS रोजाना और 2जीबी डेटा रोजाना मिलता है। जब रोज का 2जीबी डेटा खत्म हो जाता है तो स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 72 दिनों की है। यूजर्स को इस प्लान में पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलने जा रहा है। यूजर्स को इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा यानी पूरे प्लान में देखें तो कुल 144GB डेटा का लाभ मिलेगा। वहीं इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग समेत कई और फायदे भी मिलने जा रहे हैं जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।
इंडस्ट्री के अन्य प्लान के मुकाबले सस्ता
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स अन्य कंपनियों के प्लान देखें तो 70+दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान 700 रुपये से कम दाम के नहीं हैं जबकि बीएसएनएल का ये प्लान केवल 485 रुपये में मिल रहा है। यानी इसे आप 500 रुपये से भी कम कीमत में ले सकते हैं। आप इस प्लान को थर्ड पार्टी ऐप या प्लेटफॉर्म जैसे कि PhonePe, क्रेड या GPay आदि से भी खरीद सकते हैं।
BSNL की 4जी-5जी नेटवर्क के लिए तगड़ी तैयारी
इस सरकारी कंपनी की देशभर में हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने की तगड़ी तैयारी है और इसके लिए कंपनी ने जोरदार प्रयास किए हैं। कंपनी 4जी नेटवर्क के लिए अपनी क्षमता को बढ़ा रही है और यूजर्स को बाधारहित एक्सपीरिएंस देने के लिए काम कर रही है। बीएसएनएल का 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और इसके आधार पर ये 5जी के लिए भी पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें
iQOO 15 की लॉन्च डेट का इंतजार खत्म, इस टीजर में सामने आई तारीख

 
                    