
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है, जिसमें लीग स्टेज के मुकाबले 26 अक्टूबर को खत्म हो गए। वहीं अब 29 और 30 अक्टूबर को जहां सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे तो वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मैच 2 नवंबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जाएगा। आईसीसी ने दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए 27 अक्टूबर को बड़ा ऐलान करने के साथ मैच ऑफिशियल के नामों का खुलासा कर दिया, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच अधिकारियों के नाम का भी ऐलान हो गया है।
लॉरेन एजेनबैग और सू रेडफर्न संभालेंगी फील्ड अंपायर की भूमिका
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच में टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जाएगा। इस मुकाबले के मैच ऑफिशियल को लेकर बात की जाए तो फील्ड अंपायर की भूमिका में लॉरेन एजेनबैग और सू रेडफर्न दिखाई देंगी। जेनबैग ने भारत के कई ग्रुप मैचों में अंपायरिंग की है, जिनमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले शामिल हैं। वहीं रेडफर्न उस अंपायरिंग टीम का भी हिस्सा थीं, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लीग स्टेज में हुए मुकाबले में रिकॉर्ड रन चेज पूरा किया था। इस मैच में रेफरी की जिम्मेदारी मिशेल परेरा संभालेंगी तो वहीं थर्ड अंपायर किम कॉटन होंगी तो वहीं निमाली परेरा फोर्थ अंपायर की जिम्मेदारी को संभालेंगी। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला सेमीफाइनल मैच बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन का अभी तक टूर्नामेंट में अजेय अभियान देखने को मिला है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में रहेंगे मैच अधिकारी
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच 29 अक्टूबर को गुवाहटी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के मैच ऑफिशियल को लेकर बात की जाए तो उसमें फील्ड अंपायर की जिम्मेदारी एलोइस शेरिडन और जैकलीन विलियम्स संभालेंगी तो वहीं वृंदा राठी थर्ड अंपायर होंगी, जबकि क्लेयर पोलोसाक फोर्थ अंपायर होंगी। मैच रेफरी की जिम्मेदारी जीएस लक्ष्मी संभालेंगी। बता दें कि दोनों सेमीफाइनल मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, पाकिस्तानी बल्लेबाज कभी भी तोड़ देगा
इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बन रहे रन, रणजी ट्रॉफी में फिर ठोक दिया बहुत बड़ा सैकड़ा
