
तनवीर संघा
India vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों का रण होगा। इसमें अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब निजी कारणों से स्टार स्पिनर एडम जाम्पा सीरीज के पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से उनकी जगह लेग स्पिनर तनवीर संघा को ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है।
जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I क्रिकेट में ले चुके सबसे ज्यादा विकेट
एडम जाम्पा जल्दी ही पिता बनने वाले हैं। कम सफर करना पड़े, इसी कारण से वह भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेले थे। हां दूसरे वनडे मैच में वह खेले और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे और कुल चार विकेट हासिल किए थे। आखिरी वनडे मैच में भी उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की थी। लेकिन अब उनके पहले टी20 मैच से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की परेशानी जरूर बढ़ी है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं और अभी तक 131 विकेट झटक चुके हैं।
शानदार फॉर्म में है तनवीर संघा
दूसरी तरफ तनवीर संघा अभी ऑस्ट्रेलियाई-ए टीम के लिए भारत-ए के खिलाफ खेले थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट वनडे कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम अब उन्हें सेलेक्टर्स ने दिया है। तनवीर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह बैश लीग में सिडनी थंडर की तरफ से खेल चुके हैं। उनके पास अनुभव है, जो ऑस्ट्रेलिया के काम आ सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। क्योंकि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज खेलनी है, ज्यादातर प्लेयर्स उसकी तैयारी में लगे हुए हैं। इसी वजह से जोश हेजलवुड शुरुआती दो मैचों में तो खेलेंगे। लेकिन इसके बाद बाहर हो जाएंगे। वहीं सीन एबॉट का भी पेंच फंसा हुआ है और वह भी तीसरे T20I के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड से हट जाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल:
29 अक्टूबर: पहला टी20 मैच, कैनबरा
31 अक्टूबर: दूसरा टी20 मैच, मेलबर्न
2 नवंबर: तीसरा टी20 मैच, होबार्ट
6 नवंबर: चौथा टी20 मैच, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर: पांचवां टी20, ब्रिस्बेन
यह भी पढ़ें:
ODI सीरीज के बीच में इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अचानक स्क्वाड में मिल गई एंट्री
टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हुआ कप्तान, रिप्लेसमेंट का ऐलान; अब कप्तानी करेगा ये प्लेयर
