
वन प्लस 15
OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए इसके लॉन्च से पहले ही कीमत की डिटेल सामने आने का दावा किया जा रहा है। आज चीन में OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 की ऑफिशियल एंट्री होने वाली है और इससे कुछ घंटों पहले ही इसकी कीमत लीक होने की बात कही जा रही है। वन प्लस के इन फ्लैगशिप मॉडल का इंतजार कर रहे कस्टमर्स की नजर आज इसके चीन के लॉन्च पर बनी हुई है लेकिन इसके प्राइस की रिपोर्ट सामने आने से ग्राहकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 का प्राइस डिटेल लीक का दावा
Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 का प्राइस चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर लीक हुआ है। ये फ्लैगशिप हैंडसेट चीनी करेंसी में कुल 4299 CNY और भारतीय करेंसी में कुल 53,100 रुपये की शुरुआती कीमत में आ सकता है, ये कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए हैं। इसके अलावा 16 जीबी+512GB वेरिएंट के लिए कुल कॉस्ट 4899 CNY या 60,600 रुपये हो सकती है। OnePlus 15 की बात करें तो 16GB+ 1TB रैम और स्टोरेज वाला फोन 5399 CNY या 66,700 रुपये में मिल सकता है।
OnePlus Ace 6 की कीमत को लेकर क्या है दावा
OnePlus Ace 6 के दाम को देखें तो ये चीनी करेंसी में 3099 CNY या भारतीय करेंसी में लगभग 38,300 रुपये में आ सकता है। ये कीमत इसके 12जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए बताई जा रही है। इसके अलावा 16जीबी+512जीबी कॉन्फिगरेशन के फोन की कीमत 3399 CNY या 42,000 रुपये की हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है कि OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को 12जीबी रैम+265 जीबी स्टोरेज के बेस कॉन्फिगरेशन में बेचा जा सकता है। हालांकि इनकी प्राइसिंग अभी रिवील नहीं हुई है।
हालांकि वन प्लस के इस बार जो प्राइस लीक हुए हैं वो पहले जो प्राइस लीक सामने आए थे-उसके मुकाबले कम हैं। पहले एक जाने-माने टिप्सटर Arsène Lupin (@MysteryLupin) ने दावा किया था कि 16 जीबी+512जीबी वाले OnePlus 15 मॉडल की कीमत लगभग 1,11,000 रुपये या 949 GBP हो सकती है। वहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि इंडियन मार्केट में OnePlus 15 की कीमत 70,000 रुपये से 75,000 रुपये के कीमत के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें
Youtube और Disney के बीच बढ़ी तल्खी, 31 अक्टूबर से नहीं दिखेंगे ये पसंदीदा चैनल?
