‘किसी कम्यूनिटी को नीचा नहीं दिखाना चाहते’, फिल्म हक को लेकर बोले इमरान हाशमी, तीन तलाक का दर्द बताएगी कहानी


Imran Hashmi- India TV Hindi
Image Source : X@ANI
इमरान हाशमी

इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ का बीते रोज टीजर रिलीज हो गया है। शाहबानो बेगम केस और तीन तलाक का दंश झेल चुकी महिलाओं की जिंदगी का रंज बताती ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। रिलीज से पहले ही ये फिल्म सुर्खियां बटोर रही है। इससे पहले इमरान हाशमी ने कहा है कि ये फिल्म की कहानी किसी भी कम्यूनिटी को नीचा नहीं दिखाना चाहती। अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘हक’ 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो मामले से प्रेरित है। उन्होंने इसे एक ऐसी कहानी बताई जो व्यक्तिगत आस्था और संवैधानिक कानून के बीच संतुलन को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का उद्देश्य किसी समुदाय या धर्म को बदनाम करना नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की बात करती है। एएनआई से बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘शायद युवा पीढ़ी इस मामले के बारे में ज्यादा नहीं जानती। यह फिल्म 1985 के शाह बानो मामले से प्रेरित है, जिसमें अहमद खान ने शाह बानो को तलाक दे दिया था, जिसके बाद उनके पति द्वारा उनका भरण-पोषण बंद कर दिए जाने के बाद, शाह बानो ने सत्र न्यायालय, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में अपनी गरिमा के लिए लड़ाई लड़ी थी।’

हिंदु मुस्लिम से पहले औरत की लड़ाई

उन्होंने आगे कहा, ‘शाह बानो ने कहा था, ‘मैं मुसलमान हूं, हिंदुस्तानी औरत हूं पहले’ और ‘मुझे धर्मनिरपेक्ष और संवैधानिक कानून के तहत गुजारा भत्ता मिलना चाहिए। मुस्लिम पर्सनल लॉ से परे।’ यह एक ऐतिहासिक मामला बन गया, शाह बानो आने वाली कई पीढ़ियों के लिए, कई महिलाओं के लिए लड़ रही थीं। इसलिए तब भी, इस तर्क पर देश दो हिस्सों में बंट गया था। क्योंकि एक तरफ धर्म का कानून था। दूसरी तरफ हर नागरिक के लिए धर्मनिरपेक्ष, सर्वव्यापी संवैधानिक कानून था। जाहिर है, जो फैसला आया, हमें उसे स्वीकार करना होगा। लेकिन हमेशा एक झुकाव होता है। कि पर्सनल लॉ भी एक धर्म का पवित्र और पवित्र हिस्सा है। तो यह एक बहुत ही दिलचस्प कहानी थी। और यह उसी पर आधारित थी।’

किसी के बारे में राय बनाने की बात नहीं है: इमरान

इमरान ने ज़ोर देकर कहा कि फिल्म का उद्देश्य कोई राय बनाना नहीं है। उन्होंने बताया, ‘यह एक ऐसी फिल्म है, जहां जब आप थिएटर से बाहर निकलेंगे, तो पाएंगे कि यह महिलाओं के पक्ष में है और हमने उनकी गरिमा, उनके अधिकारों की समानता का मुद्दा उठाया है। लेकिन साथ ही, अगर आपको लगता है कि अंतिम मोनोलॉग और फिल्म के दौरान, अहमद भी अब्बास भी, जो अपनी नजरों से देखते हैं कि जो पर्यावरण में पला बढ़ा था, जो उसकी कंडीशनिंग थी, वो सही थी अपनी तरफ तो हमने अपना काम कर लिया… तो हम इस फिल्म में किसी को जज नहीं कर रहे हैं। हम उंगली नहीं उठा रहे हैं। हमने आपको बस निष्पक्ष तरीके से मामला दिखाया है। और फिर यह आप पर निर्भर है कि आप थिएटर से कैसे बाहर निकलते हैं।’

यामी गौतम निभाएंगी शाह बानो का किरदार

इमरान हाशमी और यामी गौतम 80 के दशक की एक सच्ची कहानी को पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं, जो प्रसिद्ध मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले पर केंद्रित है। इमरान और यामी मोहम्मद अहमद खान और शाह बानो बेगम की मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे, जिसमें एक तीखा अदालती मुकाबला होगा। मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम, या शाह बानो भरण-पोषण मामला, भारत में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई में एक कानूनी मील का पत्थर माना जाता है। 1978 में, शाह बानो (62) ने इंदौर की अदालत में एक याचिका दायर की, जिसमें अपने तलाकशुदा पति, मोहम्मद अहमद खान, जो एक संपन्न और जाने-माने वकील थे, से भरण-पोषण की मांग की गई। दोनों ने 1932 में शादी की और उनके पांच बच्चे हुए – तीन बेटे और दो बेटियां। 1985 में, सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि शाह बानो धारा 125 के तहत भरण-पोषण की हकदार हैं। फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *