
हेलिकॉप्टर से पहुंचे तेज प्रताप
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त शेष रह गया है। इस बीच सभी पार्टियां अपने प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच उनका शाही अंदाज भी देखने को मिला, जहां वो कब्र पर मिट्टी डालने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंचे।
क्या है पूरा मामला?
तेज प्रताप यादव ने अपने चुनावी क्षेत्र महुआ में जनाजे में कंधा लगाया। दरअसल महुआ में मोहम्मद हुसैन का निधन होने के बाद तेज प्रताप यादव, अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंचे और हुसैन के जनाजे में कंधा लगाया और कब्र पर मिट्टी डाली।
पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो होने के बावजूद भी अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ में लोगों से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
आज बिहार की कई जगहों पर तेज प्रताप यादव की जनसभा होनी थी, लेकिन महुआ के डोगरा में वह हेलिकॉप्टर से उतरे और मोहम्मद हुसैन की आखिरी यात्रा में शामिल हुए। इस मामले की स्थानीय लोगों में काफी चर्चा रही।
बिहार में कब से हैं विधानसभा चुनाव?
बिहार में इस बार 2 फेज में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे। बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच में है। हालांकि प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी मुकाबले में है।
तेजस्वी पर साधा था निशाना
आज ही तेज प्रताप यादव ने कहा था, “तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर लालू जी की छत्रछाया है, लेकिन मेरे ऊपर छत्रछाया नहीं है। मेरे ऊपर गरीबों और युवाओं की छत्रछाया है और मैं अपने दम पर काम करके दिखाऊंगा।”
तेज प्रताप यादव ने कहा, “कर्पूरी जी, लोहिया जी, अंबेडकर, महात्मा गांधी, ये लोग ‘जननायक’ हैं। अब जनता क्या चाहती है? जो लोग खुद को ‘जननायक’ कह रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। लालू जी वास्तव में एक थे, लेकिन लालू जी की राहुल गांधी और तेजस्वी जी पर छत्रछाया है। मेरे पास वह छत्रछाया नहीं है। मेरे ऊपर गरीब जनता का, बिहार के युवाओं का, नौजवानों का छत्रछाया है। मैं उसी के साथ आगे बढ़ रहा हूं। मैं अपने दम पर काम करके परिणाम दिखाऊंगा।” (इनपुट: राजा बाबू)
