
अशनूर कौर पर भड़कीं फरहाना भट्ट
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि घर के अंदर तनाव बढ़ गया है। अशनूर कौर और अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट के साथ खतरनाक बहस करते नजर आए। प्रोमो में अशनूर करती है, ‘गलती हुई है यार माफी मांगने से ज्यादा और क्या कर सकते हैं।’ फरहाना, जो परेशान दिख रही थी। उन्होंने जवाब दिया, ‘तुम बात न ही करो तो बेहतर रहेगा’ इस दौरान अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, मालती चाहर, अमाल मलिक और शहबाज बदेशा भी वहां मौजूद थे।
अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट को कहा ‘वैम्प’
अशनूर कौर जोर देकर कहती हैं, ‘मैं आपसे बात नहीं कर रही हूं’, जबकि फरहाना भट्ट चिल्लाती हैं और कहती है, ‘तुम्हारी इमेज बाहर क्या दिख रही हैं तुम उसकी टेंशन लो’ इस पर अशनूर ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘कम से कम मुझे लोग वैम्प नै बोलते हैं।’
फरहाना भट्ट ने प्रणित को मारा धक्का
अशनूर की बात सुन गुस्से में फरहाना पलटवार करती है और कहती हैं, ‘बकवास बंद कर यार’ और प्रणित मोरे को धक्का देती है, जो बीच में खड़ा था। प्रणित ने चेतावनी दी, ‘टच मत कर’। अभिषेक भी लड़ाई में हस्तक्षेप करते हुए फरहाना से कहते हैं, ‘बस करना फरहाना’। फरहाना ने जवाब दिया, ‘तेरे से बात करी हूं में?’
पिछले एपिसोड में क्या हुआ था
प्रोमो में दिख रहा विवाद बिग बॉस 19 के एपिसोड 65 की घटनाओं से उपजा है। इस एपिसोड में ग्रैंड फिनाले के नजदीक आते ही घर का माहौल बदल गया। नेहल चुडासमा और बसीर अली के घर से बाहर होने के बाद घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बिग बॉस ने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को बार-बार नियम तोड़ने, जिसमें चेतावनी के बावजूद माइक न पहनना भी शामिल था के लिए सजा दी। असेम्बली रूम में, बिग बॉस ने दोनों प्रतियोगियों को डांटा और उन्हें घर से बाहर जाने को कहा। बाकी घरवालों से पूछा गया कि क्या वे दूसरा मौका पाने के हकदार हैं। इसके बाद एक गरमागरम बहस शुरू हो गई, जिसमें कुनिका और गौरव के बीच बहस हो गई। कुछ लोगों ने अशनूर और अभिषेक को एक और मौका देने का समर्थन किया, तो कुछ का मानना था कि उन्हें इसके परिणाम भुगतने चाहिए। घर के कप्तान मृदुल ने उन्हें नामांकित करने से इनकार कर दिया।
अशनूर-अभिषेक की वजह से घरवालों का हुआ नुकसान
बिग बॉस ने नियम तोड़ने की सजा के तौर पर अशनूर और अभिषेक को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया। राशन में 50% की कटौती कर दी गई और घरवालों ने दोनों और घर के कप्तान मृदुल दोनों की आलोचना की। बढ़ते तनाव के साथ, दर्शक अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि ग्रैंड फिनाले के नजदीक आते ही अगला कौन घर से बेघर होगा।
ये भी पढे़ं-
‘द फैमिली मैन 3’ इस तारीख को हो रही रिलीज, श्रीकांत तिवारी बन वापसी करेंगे मनोज बाजपेयी
इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी 6 साउथ फिल्में-सीरीज, 800 करोड़ी ब्लॉकबस्टर भी शामिल!
