
महागठंधन के नेता। फाइल
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन आज साझा घोषणा पत्र जारी करेगा। इस मौके पर तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। घोषणा पत्र में हर परिवार को सरकारी नौकरी और महिलाओं को मासिक भत्ता देने का एलान हो सकता है। वहीं, मंगलवार को सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की कई रैलियां हैं, तो ओवैसी भी आज बिहार के चुनावी दंगल में उतरेंगे। वह तीन जनसभा को संबोधित करेंगे।
