
संजू सैमसन
India vs Australia 1st T20I Match Playing XI: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी जारी है। वनडे सीरीज के बाद अब बारी टी20 इंटरनेशनल मैचों की है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया की तैयारियां अब आखिरी दौर में हैं। इस बीच पहले टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे, ये अभी साफ नहीं है। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि पहले मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी। किसे मौका मिलेगा और किसे बाहर बैठना पड़ सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम सीरीज
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद अब एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल के लिए मैदान में उतरने जा रही है। अब अगला टी20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए ये सही समय है कि खिलाड़ियों की प्रतिभा का ठीक से आंकलन किया जा सके। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी काफी मजबूत है और वो भी वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है, ऐसे में मुकाबले काफी धमाकेदार होने की पूरी संभावना है। भारतीय टीम जब भी ऑस्ट्रेलिया में जाकर क्रिकेट खेलती है तो उसके लिए चुनौती काफी बड़ी होती है, इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिलेगा।
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करेंगे भारतीय पारी का आगाज
इस बीच अगर पहले मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए ये काम आसान नहीं होने वाला। बात सलामी जोड़ी से करते हैं, जो करीब करीब तय सी नजर आती है। अभिषेक शर्मा के साथ उप कप्तान शुभमन गिल पारी का अगााज करते हुए नजर आएंगे। इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आएंगे। मैच की स्थिति को देखने हुए ये दोनों खिलाड़ी आगे पीछे बल्लेबाजी के लिए आते हुए दिखाई देंगे।
शिवम दुबे को खेलना करीब करीब तय, संजू और जितेश में से एक को मिलेगा मौका
इस बीच हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण ये सीरीज मिस कर रहे हैं। ऐसे में यहां मामला फंसता हुआ दिख रहा है। टीम में शिवम दुबे को शामिल किया गया है, जो काफी हद तक हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हार्दिक की गैरमौजूदगी में उनका खेलना करीब करीब तय सा है। वे गेंदबाजी में भी दो से तीन ओवर दे सकते हैं। सवाल विकेटकीपर को लेकर है। इसके लिए जितेश शर्मा और संजू सैमसन के रूप में कप्तान के पास दो विकल्प हैं। वैसे तो संजू का पलड़ा थोड़ा भारी है, लेकिन सूर्या क्या सोचते हैं, ये देखना होगा। इतना तो यह है कि जितेश और संजू में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिलेगा। वहीं दूसरे को बाहर बैठना पड़ेगा। अभी मानकर चला जाना चाहिए कि संजू ही कीपर के रूप में खेलते हुए दिखेंगे।
कुलदीप यादव को लेकर भी सस्पेंस बरकरार
संजू सैमसन के अलावा एक और खिलाड़ी है, जिसके खेलने को लेकर सस्पेंस है। ये हैं स्पिनर कुलदीप यादव। कुलदीप यादव को वैसे तो हर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। वे लगातार विकेट लेकर अपनी उपयोगिता भी साबित करते हैं, लेकिन चूंकि वे बल्लेबाजी में योगदान नहीं देते हैं, इसलिए कई बार बाजी हार जाते हैं। कप्तान के पास वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में दो विकल्प हैं। जो स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी कुछ रन बनाकर दे सकते हैं। दो स्पिनर प्लेइंग इलेवन के कौन से होंगे, इसको लेकर कप्तान को जरूर माथापच्ची करनी पड़ेगी।
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान
बात अगर तेज गेंदबाजी यूनिट की करें तो जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी खेलते हुए दिखेंगे। वरुण चक्रतर्वी के रूप में एक और विकल्प टीम के पास है। इस बीच मोटे तौर पर माना जाना चाहिए कि रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को कम से कम पहले टी20 मैच में बाहर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा। लेकिन पिच और कंडीशन के हिसाब से मैच के दिन सुबह सुबह ही फैसला होगा कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
पहले T20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें
‘अपने साथ ही उसको इंडिया लेकर जाएंगे’, श्रेयस अय्यर की चोट पर कप्तान ने दिया बड़ा अपडेट
