IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव 2 छक्के लगाते ही करेंगे बड़ा कमाल, इस मुकाम को हासिल करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय


Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : AP
सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के लिए 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अहम रहने वाली है। साल 2025 में कप्तान सूर्या का बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, ऐसे में उन्हें लगातार आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के नजरिए से सूर्यकुमार यादव का जल्द फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए भी काफी जरूरी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सभी कर रहे हैं, जिसमें सूर्या के पास भी एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।

सूर्या के पास इस मामले में दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका

भारत की तरफ से अभी तक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पहले नंबर पर मौजूद हैं, जिन्होंने कुल 205 छक्के लगाए हैं। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम है जो अब तक 90 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए कुल 148 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में यदि सूर्या 2 छक्के और लगाने में कामयाब होते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से 150 छक्के पूरे करने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं सूर्या अभी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर मौजूद हैं।

भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा – 205 छक्के
  • सूर्यकुमार यादव – 148 छक्के
  • विराट कोहली – 124 छक्के
  • केएल राहुल – 99 छक्के
  • हार्दिक पांड्या – 96 छक्के

जसप्रीत बुमराह के पास टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने का मौका

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आएंगे, जिनके पास टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा, जिससे वह सिर्फ अभी 4 विकेट दूर हैं। बुमराह यदि ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह अर्शदीप सिंह के बाद इस 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में एक ही भारतीय ठोक पाया है शतक, अब टीम इंडिया से बाहर

IND vs AUS: कैनबरा की पिच पर बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या गेंदबाज रहेंगे हावी; जानें पूरी Pitch रिपोर्ट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *