अवॉर्ड खरीदने वाले बयान को लेकर फूटा अभिषेक बच्चन का गुस्सा, पोस्ट शेयर कर लगाई ट्रोलर्स की क्लास


Abhishek Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ABC
अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन अपने करियर की शुरुआत से ही नेपोटिज्म की खिलाफत का दंश झेलते आए हैं। हमेशा से ही अभिषेक को उनके पिता की तरह देखा गया और कमतर आंका गया। हाल ही में अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला तो एक इंसान ने उसपर नेगेटिव कमेंट किया। अब इस ट्रोलिंग पोस्ट के बदले में अभिषेक बच्चन ने भी अपनी बात रखी है और ट्रोलर को भी फटकार लगाई है। 

क्या है पूरा मामला?

एक पत्रकार ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से अभिषेक की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वह भले ही एक मिलनसार इंसान हैं, लेकिन मुझे यह कहने में दुख हो रहा है कि पेशेवर रूप से अभिषेक बच्चन इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण हैं कि अवॉर्ड्स खरीदना और पीआर के ज़ोरदार प्रयास आपको प्रासंगिक बनाए रख सकते हैं। भले ही आपके करियर में एक भी सोलो ब्लॉकबस्टर न हो।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि यह ‘मजेदार’ है कि अभिषेक को ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए अवॉर्ड मिला, एक ऐसी फिल्म जिसे ‘सिर्फ पैसे देकर समीक्षा करने वालों के अलावा किसी ने नहीं देखा’। उन्होंने यह दावा करते हुए नोट का अंत किया कि ‘कहीं और भी बेहतर कलाकार’ हैं जो इस सम्मान के हकदार हैं। 

अभिषेक ने भी दिया करारा जवाब

अभिषेक ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा और न ही पीआर में शामिल हुए। अभिषेक ने लिथा, ‘बस रिकॉर्ड साफ करने के लिए। मैंने कभी कोई पुरस्कार नहीं खरीदा या कोई आक्रामक प्रचार नहीं किया। बस कड़ी मेहनत, खून-पसीना और आंसू। लेकिन, मुझे शक है कि आप मेरी कही या लिखी किसी भी बात पर विश्वास करेंगे। तो… आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि मैं और भी ज़्यादा मेहनत करूं ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी उपलब्धि पर आपको फिर कभी शक न हो। मैं आपको गलत साबित कर दूंगा! पूरे सम्मान और सौम्यता के साथ।’ जब पत्रकार ने दावा किया कि यह एक ‘व्यक्तिपरक राय’ है और वह अभिषेक को अधिक मुख्यधारा की फिल्मों में देखने की उम्मीद करते हैं, तो अभिनेता ने जवाब दिया, यह आरोप लगाना कि मैं पुरस्कार खरीदता हूं और प्रासंगिक बने रहने के लिए आक्रामक पीआर करता हूं, मुझे बहुत व्यक्तिगत लगता है, सर।

ये भी पढ़ें- साईं बाबा का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर की बिगड़ी हालत, परिवार ने फिल्म फ्रेटरनिटी से की गुजारिश

फ्लॉप डेब्यू के बाद फिर से पर्दे पर दिखेंगे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *