
Kim Jong Un
North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि समुद्र से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों का उसका हालिया परीक्षण सफल रहा। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया की बढ़ती सैन्य क्षमताओं का एक और प्रदर्शन माना जा रहा है। उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने कहा कि मंगलवार को दागी गई मिसाइलों ने पश्चिमी जल क्षेत्र में लक्ष्यों पर सटीक प्रहार करने से पहले 2 घंटे से ज्यादा समय तक उड़ान भरी। समाचार एजेंसी ने अपनी खबरों में कहा कि ये हथियार देश की परमाणु-सशस्त्र सेना के परिचालन क्षेत्र को और विस्तार देंगे।
‘तैयार हैं अमेरिका और दक्षिण कोरिया’
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने बताया कि सेना ने उत्तर कोरिया की परीक्षण संबंधी तैयारी का पता लगा लिया था और मिसाइलें मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे दागी गईं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया दोनों देश मिलकर उत्तर कोरिया के किसी भी उकसावे के खिलाफ ‘प्रभावी जवाबी कार्रवाई’ के लिए तैयार हैं।

North Korea Missile Test:
ट्रंप ने क्या कहा?
उत्तर कोरिया की ओर से हथियारों के परीक्षण की खबर तब सामने आई है जब ट्रंप और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के बीच ग्योंगजू में होने वाली बैठक की तैयारी चल रही थी, जहां एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) की बैठकें आयोजित हो रही हैं। जापान से दक्षिण कोरिया के लिए ‘एयर फोर्स वन’ विमान में उड़ान भरते हुए पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने उत्तर कोरिया के इन परीक्षणों को कोई खास तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘‘वह (किम जोंग उन) तो दशकों से मिसाइलें दागते आ रहे हैं।’’ ट्रंप ने दोहराया कि वो अब भी किम से मुलाकात करना चाहते हैं।
ट्रंप-किम की होगी मुलाकात?
उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण भी किया था, जिनके बारे में कहा गया कि वो नई हाइपरसोनिक प्रणाली से लैस हैं। अपनी दक्षिण कोरियाई यात्रा के दौरान ट्रंप का चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने का कार्यक्रम है। बहरहाल, दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने कहा है कि ट्रंप-किम की मुलाकात की संभावना नहीं है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
UAE लॉटरी में जीता 240 करोड़ का जैकपॉट, एक झटके में बदल गई इस भारतीय की तकदीर
