
शीतल चौधरी
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर से बुधवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पार्षद शीतल चौधरी को अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाते हुए गोली मार दी। यह हमला उस समय हुआ जब पार्षद अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रही थीं।
यह जानलेवा हमला बुधवार रात करीब 8:30 बजे हुआ। पार्षद शीतल चौधरी अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से गोविंदपुरम से संजय नगर की ओर अकेली जा रही थीं। रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक किया और सीधे उन पर फायरिंग कर दी। हमलावरों द्वारा चलाई गई दो गोलियां कार के विंडशील्ड (सामने के शीशे) पर लगीं।
बाल-बाल बचीं शीतल चौधरी
गनीमत रही कि शीतल चौधरी को कोई चोट नहीं आई और वह इस हमले में बाल-बाल बच गईं। हमलावर फ़ौरन घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, हमलावर हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, क्योंकि एक जनप्रतिनिधि को दिनदहाड़े निशाना बनाया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों को इकट्ठा कर रही है, ताकि इस हिंसक घटना के पीछे के दोषियों को पकड़ा जा सके। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में जांच अभियान शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें-
बिहार में बरसे CM मोहन यादव, कहा- NDA ही कर सकता है विकास, किस मुंह से वोट मांगता है विपक्ष

 
                    