
जेम्स एंडरसन अपने परिवार के साथ
Sir James Anderson: इंग्लैंड के महान क्रिकेटर और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ब्रिटिश शाही परिवार की सदस्य प्रिंसेस ऐन ने विंडसर कैसल में आयोजित एक समारोह के दौरान नाइटहुड यानी सर की उपाधि से सम्मानित किया गया। 43 साल के एंडरसन को यह सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अप्रैल 2024 की रिजाइनेशन ऑनर्स लिस्ट में शामिल किया गया था। उन्हें क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान के लिए यह उपाधि प्रदान की गई है। लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने एक्स पर एंडरसन की तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी। लंकाशायर ने एक्स पर लिखा- सर जेम्स एंडरसन! जिम्मी के लिए एक खास दिन, क्योंकि उन्हें विंडसर कैसल में प्रिंसेस ऐनी से नाइटहुड मिला! अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाज।
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर
एंडरसन ने जुलाई 2024 में लॉर्ड्स में खेले गए अपने अंतिम टेस्ट के साथ 21 साल लंबे करियर को अलविदा कहा था। उन्होंने अपने 188 टेस्ट के लंबे करियर में 704 टेस्ट विकेट झटके, जो किसी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड हैं। इस सूची में उनसे आगे केवल दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) हैं। इसके अलावा उन्होंने ODI क्रिकेट में 269 विकेट हासिल किए, जो आज भी इंग्लैंड के लिए एक रिकॉर्ड है, जबकि उनका आखिरी ODI मुकाबला 2015 में हुआ था।
T20 क्रिकेट में अब भी एक्टिव एंडरसन
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी एंडरसन ने 2024 सीजन के दौरान अपनी काउंटी लंकाशायर के लिए खेलना जारी रखा और करीब एक दशक बाद T20 क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए वाइल्डकार्ड कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया और अब 2025 सीजन में अपनी काउंटी करियर को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
इंग्लैंड के 15वें क्रिकेटर को मिला खास सम्मान
गौरतलब है कि साल 2019 में एंड्रयू स्ट्रॉस के बाद अब जाकर किसी किसी इंग्लिश क्रिकेटर को नाइटहुड की उपाधि दी गई है। जेम्स एंडरसन सर की उपाधि पाने वाले इंग्लैंड के 15वें क्रिकेटर बने हैं। एंडरसन के साथी क्रिकेटर एलिस्टर कुक को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें
PAK vs SA: पाकिस्तानी टीम ने आखिर क्यों बदला अपनी जर्सी का कलर? जानें इसके पीछे की बड़ी वजह
