नोएडा में किसानों के धरने के कारण इन रास्तों पर जाने से बचें, ये रोड रहेगी बंद; 10 इलाकों में रूट डायवर्जन


सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI
सांकेतिक तस्वीर

नोएडाः कई किसान संगठन बुधवार को सेक्टर-6 में नोएडा अथॉरिटी ऑफिस के बाहर महापंचायत कर रहे हैं। इसकी वजह से नोएडा ट्रैफिक पुलिस सेक्टर-15 गोलचक्कर से सेक्टर-6 चौक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक का रास्ता बंद रहेगा। सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक से होकर जाना होगा।


यहां पर लागू रहेगा डायवर्जन

  1. गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से रजनीगंधा चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  2.   झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 की ओर जाने वाला यातायात झुण्डपुरा चौक से सैक्टर 8.10.11.12 चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  3.  संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सैक्टर 01 से गोलचक्कर चौक अथवा अशोक नगर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  4.  हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सैक्टर 16 मार्किट कट होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  5.  गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सैक्टर 18, 27, 37 आदि की ओर जाने वाला यातायात यथावत गन्तव्य को जा सकेगा।
  6.  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से अथवा एम०पी०-01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाईट से गन्तव्य को जा सकेगा।
  7.  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाईट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से गन्तव्य को जा सकेगा।
  8.  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में महामाया फ्लाई से कालिन्दी कुंज होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  9.  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सैक्टर 94 अण्डरपास होकर महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  10.   नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 सैक्टर 95 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 चढने वाले लूप से सैक्टर 18, 16, 15 से अशोक नगर अथवा एलीवेटेड रोड होकर सैक्टर 60, 62, एन0एच0-24 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *