
बच्चे का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक 2 साल का बच्चा गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गया। उसकी दादी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो दादी के भी हाथ जल गए। दोनों को इलाज के लिए सेवादार जिला अस्पताल लेकर आए जहां बर्न वार्ड में उनका इलाज चल रहा है।
दादी की गोद से फिसला मासूम
राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ का रहने वाला राघव अपने पिता हरिओम वैष्णव और दादी सरिता के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आया था। सोमवार शाम को वे बमीठा के बागेश्वर धाम परिसर में हाथ ठेला दुकान पर समोसा खाने के लिए पहुंचे, तभी दो बैल आपस में लड़ गए। दादी सरिता राघव को गोद में लिए थी लेकिन भगदड़ मचते ही धक्का लगने से वह गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसकी दादी ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसके भी हाथ जल गए।
अस्पताल में इलाज जारी
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की। धाम के सेवादारों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉ. रोशन द्विवेदी ने राघव और उसकी दादी को इलाज के लिए बर्न वार्ड में भर्ती किया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने क्या कहा?
बमीठा थाना पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बैलों के आपसी लड़ाई के दौरान धक्का लगने से बच्चा कढ़ाई में गिर गया था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
(रिपोर्ट- प्रेम गुप्ता)
यह भी पढ़ें-
8 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ता रहा आग की लपटों से घिरा कंटेनर, लाखों की साड़ियां जलकर खाक-VIDEO

 
                    