
लौरा वोल्वार्ट
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और शतक जड़ दिया। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आपको बता दें कि यह उनके वनडे करियर का 10वां शतक है और वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली कप्तान बन गई हैं। उन्होंने ये शतक 115 गेंदों में पूरा किया।
लौरा वोल्वार्ट ने की नैट सीवर ब्रंट की बराबरी
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो लौरा वोल्वार्ट वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने किया था। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के नैट सीवर ब्रंट की बराबरी कर ली है। ब्रंट ने वनडे में अब तक 10 शतक लगाए हैं। वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं।
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज
- 15 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
- 14 – स्मृति मंधाना (भारत)
- 13 – सूजी बेट्स (न्यूज़ीलैंड)
- 12 – टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
- 10 – नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
- 10 – लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)*
मिताली राज के वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
लौरा वोल्वार्ड्ट का ये महिला वनडे वर्ल्ड के इतिहास में 13वां फिफ्टी प्लस स्कोर है। इसी के साथ वोल्वार्ड्ट भारत की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी करने में कामयाब रही। मिताली ने 36 वर्ल्ड कप पारियों में 13 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। हालांकि, वोल्वार्ड्ट ने केवल 23 पारियों में ही उनके इस कारनामे को अंजाम दिया है। इस लिस्ट में डेबी हॉकले और चार्लोट एडवर्ड्स का नाम भी शामिल है। उन दोनों खिलाड़ियों ने 12-12 बार ये कारनामा किया था।
महिला वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक 50+ स्कोर
- मिताली राज – 13 (36)
- लौरा वोल्वार्ड्ट- 13 (23)*
- डेबी हॉकले – 12 (43)
- चार्लोट एडवर्ड्स -11 (28)
लौरा वोल्वार्ट इस मैच में 143 गेंद में 169 रन बनाकर आउट हुई। यह साउथ अफ्रीका के लिए वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर है। वहीं वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर है। वर्ल्ड कप में बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर 171 रन का है, यह पारी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेली थी। वोल्वार्ट इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 3 रन से चूक गई।
यह भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका के कप्तान ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव ने छुआ एक और मुकाम, रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
