
पुलिस ने आरोपी को हथियारों की तस्करी के आरोप में हवालात में बंद किया था।
कोलकाता: आमतौर पर हवालात में बंद होने के बाद लोगों की घिग्घी बंध जाती है लेकिन पश्चिम बंगाल में एक बिल्कुल ही अलग केस देखने को मिला है। सूबे की राजधानी कोलकाता में हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक 24 वर्षीय युवक ने हवालात के अंदर कुछ ऐसी हरकतें करने लगा कि पुलिसकर्मी ही परेशान हो गए। दरअसल, इस शख्स ने हवालात में बंद होने के बाद न सिर्फ अपने कपड़े उतार दिए बल्कि अश्लील गाने गाकर नाचने भी लगा। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मोहम्मद शाहबाज नाम के आरोपी के इस विचित्र व्यवहार के बाद जांच शुरू कर दी है।
हथियारों की तस्करी के केस में पकड़ा गया था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को हथियार तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद मोहम्मद शाहबाज को दक्षिण कोलकाता के इकबालपुर पुलिस थाने की हवालात में रखा गया था। अधिकारी ने बताया, ‘मंगलवार की रात उसकी हरकतों के चलते हमें शिकायत दर्ज करानी पड़ी। इस विचित्र व्यवहार के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए अब जांच चल रही है।’ अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद शाहबाज को हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है।’
घटना के दौरान महिला अधिकारी भी मौजूद थीं
अधिकारी ने कहा कि स्थिति ने उस समय अजीब मोड़ ले लिया जब उसने अचानक अपने कपड़े उतार दिए और अश्लील तरीके से गाना और नाचना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, ‘जब पुलिसकर्मियों ने आरोपी, जिसे इलाके में पगला शाहबाज के नाम से भी जाना जाता है, को रोकने की कोशिश की, तो वह धमकियां देने लगा। घटना के दौरान महिला अधिकारी भी मौजूद थीं। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों को काफी समय लगा।’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शाहबाज के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कर ली है और आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। (PTI)
