बिहार में आज अमित शाह की तीन रैलियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जिससे राज्य में चुनावी माहौल गरमा सकता है। बुधवार से शुरू हो रहे इस दौरे में वे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से फिर बिहार के चुनावी दंगल में उतरेंगे। वह दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा 1- दोपहर 12:15 बजे, पोहद्दी बेला हाई स्कूल ग्राउंड, अलीनगर, दरभंगा
जनसभा 2 — दोपहर 01:30 बजे, कर्पूरी स्टेडियम, रोसड़ा, समस्तीपुर
जनसभा 3 — दोपहर 03:00 बजे , भगवानपुर, बेगुसराय
