NZ vs ENG: अंग्रेजों ने क्रिकेट के मैदान पर फिर कटाई नाक, 10 साल पुराना इतिहास दोहराया गया


england cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

New Zealand vs England ODI Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त ​मैदान पर है, लेकिन खिलाड़ी इतना घटिया प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी क्या ही बात की जाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बुरी तरह से हारने के बाद दूसरे मैच में भी बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी रहा। हद तो तब हो गई, जब टीम ना तो अपने कोटे के पूरे 50 ओवर खेल पाई और ना ही 200 रन का स्कोर क्रॉस कर पाई। करीब दस साल बाद इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के सामने ये दिन देखना पड़ा है। 

इंग्लैंड की टीम बना सकी केवल 175 रन

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 175 रन ही बना सकी। टीम ने केवल 36 ओवर की बल्लेबाजी की। टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया। नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए आए जिमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्होंने केवल 28 बॉल पर आक्रामक अंदाज में इतने रन ठोक दिए। उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के आए। पिछले मैच में कमाल की पारी खेलने वाले टीम के कप्तान हैरी ब्रूक भी इस बार केवल 34 ही रन बनाकर आउट हो गए।

साल 2015 में भी हुआ था ऐसा ही कुछ हाल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को करीब दस साल बाद न्यूजीलैंड के सामने ये दिन देखना पड़ा है। इससे पहले साल 2015 में इंग्लैंड की टीम वनडे में न्यूजीलैंड के सामने 200 रन बनाने से पहले ही आउट हो गई थी। तब वनडे विश्व कप चल रहा था और ​वेलिंगटन में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था। पूरी इंग्लैंड की टीम 123 रन ही बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गई थी। इस मैच में टिम साउदी ने केवल 33 रन देकर सात विकेट लिए थे और अंग्रेजों की कमर तोड़कर रख दी थी। हालांकि इस बार का स्कोर 123 रन तो नहीं है, लेकिन टीम उसके बाद अब पहली बार 200 रन से कम के स्कोर पर आउट हो गई है। 

सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है इंग्लैंड की टीम

इसी सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा चुकी है। उस मै मैच में भी इंग्लैंड की टीम 35.2 ओवर में 223 रन ही बना सकी थी। हालांकि तब कप्तान हैरी ​ब्रूक ने 101 बॉल पर कमाल की 135 रनों की पारी खेल दी थी। लेकिन उन्हें कोई और बल्लेबाज नहीं मिला तो क्रीज पर टिक पाता। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 36.4 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाकर मैच को चार विकेट से अपने नाम कर लिया था।

यह भी पढ़ें 

जो कभी नहीं हुआ वो साउथ अफ्रीका ने कर दिखाया, पाकिस्तान की हार से रावलपिंडी में बना नया इतिहास

दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मिली सर की उपाधि, 6 साल बाद किसी क्रिकेटर को मिला यह सम्मान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *