सतीश शाह ने मौत से ठीक 3 घंटे पहले किसे किया था मैसेज, रत्ना पाठक ने किया खुलासा


Satish Shah - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RATNAPATHAK.S
रत्ना पाठक को सतीश शाह ने मौत से ठीक 3 घंटे पहले मैसेज किया था।

रत्ना पाठक शाह ने अपने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के सह-कलाकार और खास दोस्त सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी है, जिनका 25 अक्टूबर, 2025 को निधन हो गया। अब एक भावुक नोट में शेयर करते हुए उन्होंने दिग्गज अभिनेता के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद करते हुए नया खुलासा किया है। रत्ना पाठक ने बताया कि सतीश शाह ने अपने आखिरी वक्त में उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज किया था।

रत्ना पाठक शाह को सतीश शाह ने आखिरी मैसेज किया था

रत्ना ने इंडियन एक्सप्रेस के लिए एक लेख लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को दोपहर 12:57 बजे उन्हें सतीश का एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, ‘मेरी उम्र की वजह से अक्सर लोग मुझे बड़ा समझ लेते हैं।’ इस संदेश से खुश होकर उन्होंने दोपहर 2:14 बजे जवाब दिया, ‘यह आपके लिए बिल्कुल सही है!’ हालांकि, दो घंटे बाद दोपहर 3:49 बजे उन्हें निर्माता जेडी मजेठिया का एक चौंकाने वाला मैसेज मिला, जिसमें लिखा था, ‘सतीशभाई नहीं रहे!’

सतीश शाह की मौत से लगा झटका

रत्ना पाठक ने कहा, ‘पहले तो ऐसा लगा जैसे कोई बहुत ही घटिया अंदाज में मजाक कर रहा है। जैसे-जैसे यह बात समझ में आई, यह और भी अविश्वसनीय होता गया। सतीश चला गया! एक ऐसा इंसान जो जिंदगी को खुलकर जीने और उस पर हंसने, हर दुख को सहने और मुस्कुराते हुए मुश्किलों से बाहर आने की शक्ति थी। वो चला गया।’ उन्होंने यह भी कहा कि मैं सदमे में थी क्योंकि हम एक-दूसरे को संदेश भेज रहे थे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे प्रतिक्रिया दें। उस दिन कई अन्य लोगों को भी उनसे ऐसे ही कुछ प्यारे संदेश मिले थे।

रत्ना पाठक शाह और सतीश शाह का रिश्ता क्या है?

दोनों अभिनेताओं ने लोकप्रिय सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में माया और इंद्रवदन साराभाई के रूप में एक मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ी का किरदार निभाया था और सालों से ऑफ-स्क्रीन भी एक-दूसरे के करीबी दोस्त रहे। सतीश शाह के निधन से हर कोई सदमे में हैं।

सतीश शाह का निधन

74 वर्षीय अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया। हालांकि पहले की रिपोर्टों में किडनी फेल होने को कारण बताया गया था, लेकिन उनके सह-कलाकार राजेश कुमार ने कहा कि असली कारण अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से हुई है। बताया गया है कि दोपहर के भोजन के दौरान घर पर ही उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें होश में लाने की सारी कोशिश असफल रही।

ये भी पढे़ं-

‘रामायण’ में राम बने रणबीर कपूर पर उठे सवाल, तो सपोर्ट में उतरे सद्गुरु, बोले- ‘उनसे भगवान राम बनने की उम्मीद…’

‘दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं…’ वाले वायरल बयान पर ममता कुलकर्णी की सफाई, बताया उन्होंने किसके बारे में कहा था

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *