
भारत संचार निगम लिमिटेड
BSNL ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को दो सस्ते रिचार्ज प्लान में ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के इन दोनों प्लान को रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 5% का डिस्काउंट मिलेगा। बीएसएनएल का यह ऑफर दिवाली से पहले शुरू हुआ था। कंपनी 18 नवंबर तक यह ऑफर दे रही है। बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी शेयर की है।
BSNL इंडिया ने अपने X हैंडल से कंफर्म किया है कि 1999 रुपये और 485 रुपये वाले दोनों प्लान के साथ रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 5% का डिस्काउंट मिलेगा। यानी 1999 रुपये वाला प्लान 1899 रुपये में मिलेगा। वहीं, 485 रुपये वाला प्लान 460 रुपये में मिलेगा। यूजर्स को अपना नंबर BSNL की वेबसाइट या सेल्फ केयर ऐप के जरिए रिचार्ज कराने पर 5% का डिस्काउंट मिलेगा।
1999 रुपये वाला प्लान
BSNL के 1999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 330 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS मिलता है।
485 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इसमें यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। यूजर्स को भी इस प्लान के साथ रिचार्ज कराने पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
365 दिन वाला सस्ता प्लान
BSNL ने हाल ही में बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटिजन प्लान पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 1812 रुपये में आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें –
OnePlus 15 का इंतजार खत्म, भारत में इस दिन होगा लॉन्च, OnePlus 15R भी हो सकता है पेश
