IND vs AUS: कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा सेमीफाइनल, जानें फ्री में कैसे देख पाएंगे मुकाबला


smriti mandhana- India TV Hindi
Image Source : PTI
स्मृति मंधाना

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का महामुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में मुकाबला खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस समय भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर होगा मैच का लाइव प्रसारण

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी। बस क्रिकेट फैंस को इसके लिए अपने फोन में जियो हॉट स्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर वह आराम से सेमीफाइनल मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं डीडी स्पोर्ट्स पर सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण फैंस फ्री में देख सकते हैं।

महिला वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच हुए दो सेमीफाइनल

महिला वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए हैं, जिसमें से एक बार भारत और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। पिछली बार साल 2017 का सेमीफाइनल इन दोनों टीमों के बीच हुआ था, तब भारत ने हरमनप्रीत कौर के तूफानी शतक की बदौलत टारगेट आसानी से अपने नाम कर लिया।

वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक वनडे क्रिकेट में कुल 60 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 49 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। वहीं सिर्फ 11 में भारतीय टीम जीतने में सफल रही है। ऐसे में वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए भारतीय टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: जॉर्जिया वॉल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट, हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन, एलिसा हीली, सोफी मोलिनक्स।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *