आज का मौसमः साइक्लोन मोन्था के असर से 20 राज्यों में बारिश की चेतावनी, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड को ताजा अपडेट


अहमदाबाद में बारिश के बीच जाते लोग- India TV Hindi
Image Source : PTI
अहमदाबाद में बारिश के बीच जाते लोग

नई दिल्लीः यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में पिछले दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पारा गिरने से दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा समेत कई राज्यों में ठंड पड़ने लगी है। कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह बादल छाए हुए हैं। कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी है। वहीं, साइक्लोन मोन्था अब कमजोर पड़ गया है लेकिन इसके बावजूद शनिवार तक चक्रवात प्रभावित इलाके में बारिश जारी रहेगी। 

देश के इन हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

साइक्लोन मोन्था की वजह से मौसम में हुए बदलाव की वजह से बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत के कई दूसरे राज्यों में भी बारिश हो रही है।  मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर को भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी यूपी (पूर्वांचल) में शुक्रवार, 31 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 31 अक्टूबर को महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा के कई इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद है। यहां पर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 

मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को केरल, तेलंगाना, यनम, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में भी बारिश की उम्मीद है। 31 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है। 

बिहार में आज बारिश का अलर्ट

शुक्रवार, 31 अक्टूबर को बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के दूसरे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की उम्मीद है। 

पूर्वांचल में आज भी जारी रहेगी बारिश

वहीं, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेमौसम बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। कई जिलों में हुई भारी बारिश से दिन का औसत तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर से आगामी छह नवंबर तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या, कानपुर, सुलतानपुर, जौनपुर, इटावा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज और गोरखपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। शुक्रवार को विंध्य, बुंदेलखंड और पूर्वी मैदानी इलाकों में बिजली कड़कने, तेज़ हवाएं चलने और कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है।  

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *