इजरायल के सख्त तेवरों से सहमा हमास, गाजा में Red Cross को सौंपे बंधकों के अवशेषों से भरे 2 ताबूत


Red Cross In Gaza- India TV Hindi
Image Source : AP
Red Cross In Gaza

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच गाजा पीस प्लान के तहत फिलहाल सीजफायर बरकरार है। इस बीच इजरायल की सेना ने कहा है कि हमास के आतंकियों ने मृत बंधकों के अवशेषों वाले 2 ताबूत गाजा में रेडक्रॉस को सौंप दिए हैं। संघर्ष विराम की शुरुआत के बाद से हमास ने 15 बंधकों के अवशेष लौटा दिए हैं। 13 और बंधकों के अवशेष अभी बरामद किए जाने बाकी हैं। 

हमास ने दिया था धोखा

बता दें कि, इससे पहले हमास ने इजरायल को धोखा दिया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद इस बात का खुलासा किया था। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम कायम तो है लेकिन कई जटिल मुद्दे अब भी अनसुलझे हैं। बंधक रहने के दौरान मारे गए लोगों के शवों की वापसी पर संशय बना हुआ है। इजरायल को अब इंतजार है कि हमास कब तक गाजा में मृत समझे जाने वाले बंधकों के शव या उनके अवशेष कब लौटाएगा। 

Gaza

Image Source : AP

Gaza

खतरे में पड़ गया था सीजफायर

इससे पहले इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर उस वक्त खतरे के बादल मंडराने लगे थे जब इजरायली सेना इसी सप्ताह मंगलवार को गाजा में भीषण हवाई हमले किए थे। गाजा पर इजरायली सेना के हमलों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इन हमलों के बाद बुधवार को इजरायल ने हमास के साथ युद्ध विराम लागू होने का दावा किया हथा। इजरायली सेना ने कहा था कि गाजा में ‘आतंकी ठिकानों और आतंकवादियों’ पर हमलों के बाद युद्ध विराम दोबारा लागू हो गया है। 

गाजा में हुई है भारी तबाही

सात अक्टूबर 2023 के बाद से इजरायल और हमास के बीच जंग में 68 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और घायलों की संख्या एक लाख के पार है। गाजा में मरने वालों में लगभग एक तिहाई 18 साल से कम उम्र के हैं। जंग तब शुरू हुई थी जब हमास के आतंकियों ने इजरायल में हमला कर 1200 लोगों तो मार डाला था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बन गई बात, इस्तांबुल में सीजफायर पर सहमत हुए दोनों देश

नेपाल में हिमस्खलन से आफत में पड़ी पर्यटकों की जान, बचाए गए अन्नपूर्णा आधार शिविर में फंसे 17 भारतीय

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *