
जेडी वेंस, अमेरिका के उपराष्ट्रपति।
वाशिंगटन: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का अपनी पत्नी उषा को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करने वाला बयान उनको भारी पड़ने लगा है। जेडी वेंस ने 1 दिन पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में यह इच्छा जाहिर की थी कि वह चाहते हैं कि उनकी “पत्नी उषा हिंदू धर्म को त्यागकर अब ईसाई धर्म ग्रहण कर लें। वेंस ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि उषा एक दिन ऐसा जरूर करेंगी।” अमेरिकी उपराष्ट्रपति के इस बयान को पत्नी उषा पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के तौर पर देखा जा रहा है। उनके इस बयान पर भारी बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने जेडी वेंस की इस सोच को लेकर इतना तीखा कमेंट किया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति भड़क उठे। आइये आपको बताते हैं कि जेडी वेंस यूजर्स के किस कमेंट से आग बबूला हो गए।
सबसे पहले एसीन (Acyn) नामक एक पत्रकार ने एक्स पर जेडी वेंस का वह कमेंट शेयर किया, जिसमें वह अपनी पत्नी उषा के लिए यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि “क्या मुझे उम्मीद है कि अंततः वह किसी तरह चर्च से प्रभावित हो जाएं। हां, ईमानदारी से कहूं तो मैं यही चाहता हूं…क्योंकि मैं ईसाई गोस्पेल में विश्वास करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि अंततः मेरी पत्नी भी इसे उसी तरह देखेंगी। अगर ऐसा नहीं होता, तो भगवान कहते हैं कि हर किसी की स्वतंत्र इच्छा होती है और इसलिए मेरे लिए इससे कोई समस्या नहीं है।” एसीन द्वारा शेयर किए गए जेडी वेंस के इस बयान को एक दूसरे यूजर्स और पेशे से पत्रकार एज़्रालेवेंट ने एक खास कमेंट के साथ शेयर किया।
एज्रालेवेंट ने क्या लिखा?
एज्रालेवेंट ने एसीन द्वारा शेयर किए गए जेडी वेंस के उस बयान को टैग करते हुए तीखा कमेंट लिखा, “ये कितना विचित्र है कि क्रिश्चयन राष्ट्रवादियों में अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी के धर्म को नीचा दिखाया जा रहा है।” एज्रालेवेंट के इस कमेंट पर जेडी वेंस बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने इसे घृणित करार दिया।
जेडी वेंस ने एज्रालेवेंट को टैग करते लिखी ये बात
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एज्रालेवेंट को जवाब देते हुए लिखा, “कितना घृणित कमेंट है…और यह उन सब टिप्पणियों में सबसे ज्यादा घृणित है, जितनी भी बातें अब तक इसे लेकर कही गई हैं। सबसे पहले तो, सवाल मेरी अंतरधार्मिक शादी के बारे में एक ऐसे व्यक्ति से आया था जो शायद मेरे बाईं ओर था। मैं एक सार्वजनिक व्यक्ति हूं, और लोग उत्सुक होते हैं, इसलिए मैं सवाल से बचने वाला नहीं था। दूसरा, मेरी ईसाई आस्था मुझे बताती है कि गोस्पेल सत्य है और मानवजाति के लिए अच्छा है। जैसा कि मैंने टीपी यूएसए में कहा था कि मेरी पत्नी मेरे जीवन का सबसे अद्भुत आशीर्वाद हैं।”
वेंस बोले-पहले मेरी पत्नी ने भी मुझे अपनी आस्था से जुड़ने को कहा था
वेंस ने आगे कहा कि “उन्होंने (उषा) खुद कई साल पहले मुझे अपनी आस्था से फिर जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया था। वह ईसाई नहीं हैं और धर्मांतरण करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अंतरधार्मिक शादी या किसी भी अंतरधार्मिक संबंध में कई लोगों की तरह, मैं आशा करता हूं कि एक दिन वह मेरी तरह चीजें देखेंगी। फिर भी, मैं उनसे प्रेम और समर्थन करना जारी रखूंगा। आस्था, जीवन और बाकी सब कुछ के बारे में उनसे बात करता रहूंगा, क्योंकि वह मेरी पत्नी हैं। तीसरा यह कि इस तरह के पोस्ट से एंटी-क्रिश्चियन कट्टरता की बू आती है। हां, ईसाइयों के विश्वास हैं। और हां, उन विश्वासों के कई परिणाम हैं, जिनमें से एक यह है कि हम उन्हें अन्य लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं। यह पूरी तरह से सामान्य बात है, और जो कोई भी आपको इसके विपरीत बता रहा है, उसके पास कोई एजेंडा है।”
यह भी पढ़ें
