जेमिमा रोड्रिग्स की कहानी पर फिदा हुईं दीपिका पादुकोण, तारीफ करते हुए शेयर किया पोस्ट, बोलीं- ‘शुक्रिया’


Deepika Padukone- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@DEEPIKAPADUKONE AND X@SACHIN
दीपिका पादुकोण

क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स गुरुवार को नवी मुंबई में महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की रोमांचक सेमीफाइनल जीत की स्टार रहीं। उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन ने न केवल भारत को फाइनल में पहुंचाया, बल्कि मैदान के बाहर भी उनकी एक अलग तरह की ताकत का परिचय दिया। मैच के बाद जेमिमा ने एक भावुक पोस्ट-मैच इंटरव्यू में चिंता से अपनी निजी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की। उनके इस दिल को छू लेने वाले बयान ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल थीं, जिन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य के सफर के बारे में खुलकर और संवेदनशीलता से बात करने के लिए उनकी प्रशंसा की।

जेमिमा के जज्बे को किया सलाम

शुक्रवार को दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जेमिमा के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की। अभिनेत्री ने एक वीडियो फिर से साझा किया जिसमें क्रिकेटर ने चिंता से अपने संघर्ष और अपने परिवार व दोस्तों से मिले समर्थन के बारे में खुलकर बात की। दीपिका जो मानसिक स्वास्थ्य के अपने अनुभवों के बारे में हमेशा पारदर्शी रही हैं, ने क्लिप के कैप्शन में लिखा, ‘धन्यवाद जेमिमा रोड्रिग्स।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आपकी कमजोरी के लिए और अपनी कहानी साझा करने के लिए।’

क्या है दीपिका की तारीफ के पीछे की कहानी?

मैच के बाद के साक्षात्कार में जेमिमा, जिन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया, ने बहादुरी से बताया कि कैसे वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान चिंता से जूझती रहीं। अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा, ‘मैं यहां बहुत कमजोर दिखूंगी क्योंकि मुझे पता है कि अगर कोई इसे देख रहा है, तो वह भी इसी स्थिति से गुजर रहा होगा और मेरे कहने का यही उद्देश्य है क्योंकि कोई भी अपनी कमजोरी के बारे में बात करना पसंद नहीं करता।’

क्रिकेटर ने अपने भावनात्मक टूटने का खुलासा किया

जेमिमा ने आगे बताया कि मैच से पहले और मैच के दौरान उनकी चिंता ने उन्हें कैसे प्रभावित किया। उन्होंने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं बहुत चिंता से गुज़र रही थी और कुछ मैचों से पहले भी यह बहुत ज़्यादा थी। मैं अपनी मां को फोन करके रोती रहती थी, पूरे समय रोती रहती थी, सब कुछ बाहर निकाल देती थी, क्योंकि जब आप चिंता से गुजर रहे होते हैं, तो आप सुन्न महसूस करते हैं। आपको समझ नहीं आता कि क्या करें। आप खुद बनने की कोशिश कर रहे होते हैं। और इस दौरान, मेरी मां और मेरे पिताजी ने भी मेरा बहुत साथ दिया।’

ये भी पढ़ें- नवंबर 2025 में ये सीरीज-फिल्में ओटीटी पर होंगी रिलीज, 3 मोस्ट अवेटेड सीरीज भी हैं शामिल

प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की फोटो लीक, सोनाक्षी सिन्हा का फोटोग्राफर पर फूटा गुस्सा, बोलीं – ‘तुम क्रिमिनल से कम नहीं’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *